छत्तीसगढ़ के रिटायर्ड अधिकारी को सरकार ने दिया तोहफा….
एक साल की संविदा नियुक्ति मिली… कौन है ये अधिकारी…???



डंका राम डेस्क/
सरकार के करीबी माने जाने वाले रिटायर्ड आईपीएस राजेश मिश्रा को राज्य सरकार ने रिटायरमेंट के बाद उन पर विश्वास जताते हुए उन्हें एक साल की संविदा नियुक्ति दे दी है… सरकार के द्वारा उन्हे , एक वर्ष के लिए बनें ओएसडी बनाया गया है….बता दे कि 31 जनवरी को सेवानिवृत हुए प्रदेश के सीनियर आईपीएस राजेश मिश्रा को सरकार ने संविधान नियुक्ति दी है…. उन्हें 1 साल के लिए विशेष कर्तव्य अधिकारी बनाया गया है…. उनकी पदस्थापना फिलहाल पुलिस मुख्यालय में होगी… हालाकि उन्हें कोई विभाग नहीं दिया गया है… बल्कि उनकी पदस्थापना ओएसडी पुलिस मुख्यालय के रूप में की गई है…

सीनियर आईपीएस राजेश मिश्रा डीजीपी की दौड़ में भी थे…. पर बिना डीजी बने ही वे 31 जनवरी को सेवानिवृत हो गए…. छत्तीसगढ़ में फील्ड पोस्टिंग की बात करें तो उनकी अंतिम फील्ड में पोस्टिंग आईजी बिलासपुर के रूप में थी… यही पदस्थ रहते हुए वे एडीजी प्रमोट हुए थे….एडीजी बनने के बाद भी कुछ दिनों तक उन्होंने बिलासपुर आईजी का चार्ज सम्हाला था… माना जा रहा है कि सरकार के काफी करीबी होने के साथ ही उनके द्वारा दी गई सेवाओ को ध्यान में रखते हुए सरकार ने ये अहम निर्णय लिया है….


