Uncategorizedबिलासपुर

सिरगिट्टी थाना  क्षेत्र मे चाकूबाजी के बाद दिन दिनदहाड़े लूट.! पुलिस का भय दिखा कर लूटे 50 हजार.. !
निरीक्षक चौधरी के क्षेत्र मे अपराधी मस्त, .. जनता त्रस्त।





बिलासपुर डेस्क खबर /  बिलासपुर के सिरगिट्टी थाना क्षेत्र में अपराधियों पर लगाम लगाने में पुलिस लगातार नाकाम साबित हो रही है । चाकू बाजी की घटना के बाद आज दिनदहाड़े लूट की घटना से क्षेत्र में हड़कंप मच गया है ।  प्रार्थी दिलीप यादव  से मिली जानकारी के अनुसार जब वह पिकअप में समान लेकर  वापस आ रहा था इस दौरान सीलपहरी चौक के आगे एक्टिवा में सवार दो युवकों ने पुलिसकर्मी बनकर उनको रोका और उनकी वीडियो ग्राफि करते हुए  गाड़ी मे कबाड़ लदा होने की बात कहते हुए मारपीट की इतना ही नहीं इस दौरान आरोपियों ने प्राप्ति के पास रखें ₹50000 भी लूट लिए।

घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी  दिलीप यादव को अपने साथ सिरगिट्टी थाने भी ले जाने लगे और अचानक रास्ते  मे गाड़ी का रास्ता बदलकर फरार होने में कामयाब हो गए इसके बाद प्रार्थी ने 112 में फोन करके अपने साथ हुई दिनदहाड़े की लूट की जानकारी दी सिरगिट्टी क्षेत्र मे लगातार अपराध का ग्राफ तेजी से बढ़ता जा रहा है। सिरगिट्टी थाना प्रभारी विजय चौधरी सहित उनकी पुलिस पर संरक्षण देने गंभीर आरोपो की लंबी फेहरिस्त है जिसकी कारण थाने मे दुर्व्यवहार और इलाके में सुरक्षा की मांग और अवैध अवैध गैरकानूनी गतिविधियों को बंद करने के लिए बिलासपुर आईजी और पुलिस कप्तान से ज्ञापन के जरिए गुहार भी लगाई है बावजूद उसके क्षेत्र में गैर कानूनी कारोबार अपने चरम पर है गांजा सत्ता कबाड़ और नशे का कारोबार पुलिस संरक्षण में खूब फल फूल रहा है और इलाके के लोग दहशत में रहने को मजबूर हैं

है ए आएको भी जापान सोप जा चुका है लेकिन उसके बाद भी उच्च अधिकारियों द्वारा पूरा मामला संज्ञान में होने के बाद भी इलाके में अपराधियों की दहशत है जगह-जगह नशे का कारोबार चल रहा है तो सिरगिट्टी क्षेत्र चोरी के माल खपाने का कबाड़ का गढ़ बन गया है वहीं सट्टा और गांजा खुले आम काटा और बेचा जा रहा है ।  इससे पहले भी गुरुवार को हुई  चाकूबाजी की हुई घटना में तोरवा पुलिस और सिरगिट्टी पुलिस के बीच सीमा विवाद को लेकर तनाव बना हुआ था। और बाद में चाकूबाजो के खिलाफ सिरगिट्टी थाना मे मामला दर्ज हुआ था। शायद यही वजह है की अब स्थानीय भी कहने लगे है की सिरगिट्टी मे अपराधी मस्त है जबकि जनता त्रस्त और दहशत मे है

error: Content is protected !!