Uncategorized

खनिज विभाग का बालू चोरों के खिलाफ हल्लाबोल..!
अवैध उत्खनन के खिलाफ कार्यवाही से मचा हड़कंप.


बिलासपुर का खनिज विभाग रेत चोरों के खिलाफ कार्यवाही जारी है । सरकार कि सख्ती का असर जिले में दिखने लगा है बिलासपुर खनिज विभाग अमला ने कार्यवाही करते हुए अवैध रेत का उत्खनन और परिवहन के खिलाफ कुल 5 मामले दर्ज किए है । खनिज विभाग को सूचना मिली कि शहर से लगे कुछ क्षेत्रों में बिना अनुमति के रेत की अवैध खुदाई कर परिवहन किया जा रहा है मिली सूचना के आधार पर विभाग ने योजनाबद्ध तरीके से कोनी, सकरी,पचपेड़ी जैसे क्षेत्रों में घेराबंदी करते हुए मिट्टी और रेत परिवहन के मामले में कार्यवाही करते हुए अवैध कार्य में संलिप्त वाहनों को जब्त कर सुरक्षा के तहत थानों में रखा गया है और उक्त सभी मामले में खनिज अधिनियम के तहत कार्यवाही की जा रही है । वही खनिज विभाग के ताबड़तोड़ कार्यवाही से बालू चोरों में हड़कंप मचा हुआ है । खनिजाधिकारी का कहना है कि किसी भी खनिज विभाग से जुड़ी अवैध गतिविधियों पर विभाग की कार्यवाही लगातार जारी रहेगी और आज दर्ज किए गए सभी प्रकरणों में वाहन मालिकों के खिलाफ भी कार्यवाही की जायेगी ।
इसके अतिरिक्त पृथक से सकरी क्षेत्र में खनिज मिट्टी (ईंट) के अवैध उत्खनन का प्रकरण दर्ज कर अर्थदण्ड रुपया 95940/- जमा कराया गया है।

error: Content is protected !!