

डेस्क खबर बिलासपुर./ जिले के सकरी इलाके मे रहने वाले ट्रैक्टर मालिक ने गाँववालों द्वारा उसके ट्रैक्टर लूटने के मामले मे पचपेडी थाना मे लूट और मारपीट का मामला दर्ज नही होने पर न्याय के लिए बिलासपुर एसपी दफ्तर मे गुहार लगाई है। पीडित का आरोप है की सरपंच ने ग्रामीणों के साथ मिलकर उसका ट्रैक्टर लूट लिया और मारपीट भी की और उसके वाहन को छोड़ने के एवज मे लाखों रु की मांग भी की। तमाम जानकारी देने के बाद भी पचपेडी थाना की पुलिस उसकी शिकायत पर कोई कार्यवाही नही कर रही है उल्टा उसपर समझौता के लिए दबाब बना रही है ।

बिलासपुर एसपी दफ्तर मे हुई शिकायत के बाद भी अब पचपेडी पुलिस फोन के माध्यम से उनको थाना बुलाकर मामले को रफा दफा करने की बात कह कर अभी भी पीड़ित से खर्चा पानी मांग रही है।

वाहन मालिक रामनारायण साहू से मिली जानकारी के अनुसार उसने अपने ट्रैकटर को सिरगिट्टी निवासी छत्रपाल को किराये मे दिया हुआ था उसी दौरान ग्राम कुकदीकला मे सरपंच और ग्रामीणों ने गाड़ी मे लदी लकड़ियों को अपना बताकर ट्रैक्टर लूट लिया और उनके, साथ गए लोगो से मारपीट भी की।
प्रार्थी से मिली जानकारी के अनुसार करीब 10 दिनों से भी ज्यादा समय से उनका ट्रैक्टर ग्रामीणों के कब्जे मे है , जिसकी शिकायत के बाद भी पुलिस द्वारा आरोपियों के खिलाफ किसी प्रकार की कार्यवाही नही होने से उसको आर्थिक और मानसिक नुकसान उठाना पड़ रहा है।

पीड़ित ट्रैक्टर मालिक ने सरपंच, ग्रामीणों सहित पुलिस पर गाड़ी छोड़ने और समझौता करवाने के लिए पैसा मांगने का गंभीर आरोप लगाया है, अब देखना होगा की पुलिस इस मामले मे अपराध दर्ज करती ही या समझौता करवा कर मामले को रफा दफा।
पुलिस पर लगे गंभीर आरोप मे पक्ष जानने के लिए पचपेडी थाना प्रभारी के मोबाइल नंबर पर फोन किया गया लेकिन फोन रिसीव नही होने के कारण उनका पक्ष सामने नही आ सका।

