कांग्रेस की सरकार ने ईडी के अफसर को करवाया गिरफ्तार..? 15 लाख रिश्वत लेते हुए ईडी अफसर हुआ गिरफ्तार.!
जयपुर। राजस्थान एसीबी ने ईडी के एक अफसर को गिरफ्तार किया है। यह कार्यवाही तब हुई है जब राजस्थान के कई कांग्रेसी नेताओं पर ईडी छापेमारी की कार्यवाही कर रहा है। इस बीच राजस्थान के एक व्यक्ति से रिश्वत मांगने के आरोप में राजस्थान एसीबी ने अफसर को गिरफ्तार किया है। एसीबी के कार्यवाहक डीजीपी हेमंत प्रियदर्शी ने कार्यवाही की पुष्टि की है।
गिरफ्तार ईडी के इंस्पेक्टर का नाम नवल किशोर मीणा है। नवल किशोर की मूल पोस्टिंग इंफाल मणिपुर ईडी में प्रवर्तन अधिकारी के पद पर है। वह निरीक्षक रैंक का अफसर है। एडीजी के एसीबी हेमंत प्रियदर्शी (आईपीएस 1992 बैच ) के अनुसार उन्हें शिकायत मिली थी कि प्रवर्तन निदेशालय कार्यालय इंफाल मणिपुर में दर्ज चिट फंड केस में एक संदिग्ध के खिलाफ मामला निपटाने,प्रॉपर्टी अटैच नहीं करने और गिरफ्तार नहीं करने की एवज में इंफाल मणिपुर के प्रवर्तन अधिकारी नवल किशोर मीणा ने 17 लख रुपए की रिश्वत मांगी है। जिस पर हेमंत प्रियदर्शी ने एडिशनल एसपी हिमांशु कुमार के निर्देशन में शिकायत की जांच करवाई। शिकायत सही पाए जाने पर आज गुरुवार को एसीबी की टीम ने ट्रैप की कार्रवाई की है।
मिली जानकारी के अनुसार ईडी का अफसर मूलतः राजस्थान का ही रहने वाला है। एसीबी ने प्रवर्तन अधिकारी के साथ ही उसके एक सहयोगी को भी गिरफ्तार किया है। कनिष्ठ सहायक के पद पर तैनात मुंडावर बाबूलाल मीणा दलाल के रूप में ईडी के अफसर के लिए रिश्वत की रकम लेने आया था। उसकी गिरफ्तारी के साथ ही एसीबी ने नवल किशोर मीणा, उसके पुत्र श्रवण लाल मीणा को भी गिरफ्तार किया हैं। ईडी अफसर राजस्थान के जयपुर के बस्सी क्षेत्र के पुलिस थाना तुंगा अंतर्गत आने वाले ग्राम विमलपुरा के रहने वाले हैं। जबकि दूसरा आरोपी बाबूलाल मीणा भी उन्ही के गांव का रहने वाला हैं। एसीबी जयपुर कार्यालय में दोनों से पूछताछ कर रही है।