
डेस्क खबर ../ शहर के पोड़ी-बिलासपुर रोड स्थित इंडियन पेट्रोल पंप पर माप में गड़बड़ी को लेकर बड़ा मामला सामने आया है। सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें उपभोक्ता ने आरोप लगाया है कि पेट्रोल भरवाने पर उसे लगभग 200 मिलीलीटर कम तेल दिया गया। वीडियो में पेट्रोल मशीन से निकल रही कम मात्रा को स्पष्ट रूप से देखा जा सकता है। ग्राहक को शक था था कि पूरा पैसा देकर पेट्रोल कम दिया जा रहा है और इसी आधार पर ग्राहक ने पेट्रोल लेकर पूरी पोल खोलने का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया में वायरल कर दिया ।
वहीं कवर्धा जिले के पोड़ी बिलासपुर मार्ग में स्थित G श्याम पेट्रोल पंप की इस तरह ग्राहकों से तेल चोरी करने के इस खुलासे के बाद स्थानीय निवासियों ने पम्प संचालक के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की मांग करते हुए माप की जांच करने की मांग की है । वहीं दूसरी ओर इस वायरल वीडियो के बाद इंडियन ऑयल कंपनी पर भी सवाल खड़े हो रहे है ।
उपभोक्ता ने मौके पर ही इसका विरोध किया, जिसके बाद यह मामला सुर्खियों में आ गया। स्थानीय लोगों का कहना है कि इस पंप पर लंबे समय से माप में धोखाधड़ी की जा रही है, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई। वायरल वीडियो के बाद भी अब तक जिम्मेदार अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचे हैं और प्रशासन की चुप्पी से लोगों में नाराजगी बढ़ रही है। उपभोक्ता हितों के साथ हो रहे इस खिलवाड़ से इंडियन ऑयल जैसी बड़ी कंपनी की साख पर भी सवाल उठने लगे हैं।

