छत्तीसगढ़राजनीति

गुलाबी सर्दी के बीच सियासी गर्माहट । जुदेव के टाइगर जिंदा है की हुंकार पर कांग्रेस का पलटवार । एक ने कहा टाइगर जिंदा है तो दूसरे ने कहा कि कहीं ये टाइगर खूंखार ना बन जाए !
VIDEO –सोशल मीडिया में मचा है घमासान !

बिलासपुर । अब छत्तीसगढ़ पूरी तरह से चुनावी सियासी रंग में सराबोर हो गया है । प्रदेश में जहां एक तरफ बदलते मौसम ने प्रदेशवासियों को गुलाबी ठंडक का एहसास दिलाना शुरू कर दिया है तो वहीं लगातार बयानबाजी और सियासी वार से सिसायी गर्माहट बढ़ गई है ।
विधानसभा चुनाव में टिकट वितरण के बाद घोषित प्रत्याशियों का लगातार क्षेत्र में दौरा जनसंपर्क शुरू हो गए हैं, कार्यकर्ता भी चुनाव को लेकर काफी उत्साहित और जोश में हैं । अपने कार्यकर्ताओं का जोश और उत्साह बढ़ाने के लिए प्रत्याशियों ने बयानबाजी भी शुरू कर दी है । ऐसा ही एक वीडियो कोटा विधानसभा क्षेत्र के दारसागर गांव का आया है जो सोशल मीडिया में जमकर धूम मचा रहा है । वीडियो में कोटा से भाजपा प्रत्याशी प्रबल प्रताप सिंह जूदेव भरे मंच से टाइगर जिंदा है की हुंकार करते हैं और इसी बहाने कांग्रेसियों को नेस्तनाबूद करने की बात कही गई है । वहीं जूदेव के बयान पर कांग्रेसी दिग्गज भी अब पलटवार करते नजर आ रहे हैं ।
कोटा विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी प्रबल प्रताप सिंह जूदेव ने कांग्रेसियों को आगाह करते हुए कहा कि मेरे कार्यकर्ताओं का बाल बांका भी हुआ तो उन्हें मैं नेस्तनाबूत कर दूंगा ।

कोटा विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी अटल श्रीवास्तव ने प्रबल प्रताप सिंह के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि स्व दिलीप सिंह जूदेव के एक चर्चित पुराने वीडियो में उन्होंने कहा था कि पैसा खुदा तो नहीं पर खुदा की कसम खुदा से कम भी नहीं । अटल ने बीजेपी प्रत्याशी के बयान पर तंज कसते हुए कहा कि ये इसी संस्कृति के लोग हैं,प्रबल के टाइगर अभी जिंदा है वाले बयान पर कहा है कि ये टाइगर आदमखोर न बने बस मैं यही प्राथना करूँगा ।

दूसरी ओर कांग्रेस प्रवक्ता अभय नारायण सिंह ने तीखा प्रहार करते हुए कहा है कि प्रबल प्रताप सिंह जूदेव के द्वारा इस तरह की धमकी कांग्रेसियों को नहीं बल्कि वे खुद अपने पार्टी के लोगों को दे रहे हैं । उन्होंने कहा कि कोटा शांति का टापू है यहां पर इस तरह का बयानबाजी करना आखिर क्या दर्शाता है ?

error: Content is protected !!