छत्तीसगढ़राजनीति

प्रदेश सत्ता की कुंजी पर केंद्र की नजर….19 अक्टूबर को बस्तर में भाजपा का शक्ति प्रदर्शन….नामांकन के बहाने 4थी बार बस्तर पहुचेंगे केद्रीय गृह मंत्री…

डंकारम डेस्क./ छत्तीसगढ़ में चुनावी तारीखों के एलान के बाद राजनीतिक दलों के नेताओ का कदमताल तेज हो गया है… सत्ता की कुंजी कहलाने वाले बस्तर में इस बार भाजपा की नजर बस्तर पर ज्यादा है… यही वजह है कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह एक बार फिर बस्तर दौरे पर आ रहे है…. शाह के दौरे को लेकर भाजपा ने तैयारियां तेज कर दी है… वैसे अगर देखा जाए तो केद्रीय गृह मंत्री अमित शाह बीते 4 महीनो में दूसरी बार 19अक्टूबर को बस्तर के दौरे पर आ रहे है…हालाकि इस बार उनका दौरा… जगदलपुर में भाजपा प्रत्याशियों की नामांकन रैली में शामिल होने का तो है ही… वही एक चुनावी सभा को भी संबोधित करने का है….बताया जा रहा है कि नामांकन रैली के साथ ही लाल बाग मैदान में एक बड़ी चुनावी सभा को अमित शाह संबोधित करने वाले है…. तस्वीर साफ है कि भाजपा के केद्रीय नेतृत्व ने बस्तर पर अपनी नजरें टिका दी है… बता दे की जगदलपुर से भाजपा प्रत्याशी किरण देव, बस्तर से प्रत्याशी मनीराम कश्यप, और चित्रकॉट से प्रत्याशी विनायक गोयल के पक्ष में चुनाव प्रचार करने , नामांकन रैली के बहाने वे बस्तर आ रहे है… रैली का जो रूट प्लान तैयार किया गया है उसके मुताबिक रैली भाजपा कार्यालय से दंतेश्वरी मंदिर जायेगी… दर्शन के बाद भाजपा प्रत्याशी कलेक्टोरेट में अपना पर्चा दाखिल करेंगे… जिसके बाद अमित शाह लाल बाग मैदान में चुनावी सभा में कांग्रेस के खिलाफ चुनावी हुंकार भरेंगे…

वैसे जिस रणनीति के तहत इस बार भाजपा कसरत कर रही है उसके लिहाज से ये साफ है कि बस्तर में भाजपा ने इस बार नए चेहरों पर दांव खेला है… जगदलपुर में जहा दुबारा टिकट पाने दौड़ में लगे रहे पूर्व विधायक संतोष बाफना को दरकिनार कर संगठन में ताकत रखने वाले किरण देव को प्रत्याशी बनाया है तो वही मनीराम कश्यप और विनायक गोयल ये ऐसे चहेरे है जिन पर अगर भाजपा पिछले चुनाव में दांव लगाती तो बस्तर में जितना नुकसान भाजपा को उठाना पड़ा है उससे भाजपा बच जाती है… खैर देर आए दुरुस्त आए की तर्ज भाजपा ने नए चेहरों को चुनाव मैदान में उतारा है…इसलिए अब इंतजार करना होगा की जनता जनार्दन इन चेहरों को कितना पसंद करती है… हालाकि भाजपा के लिए राह उतनी आसान है नही क्योंकि बगावती तेवर दिखाते हुए भाजपा के पूर्व विधायक बाफना ने जगदलपुर विधानसभा से दूरी बना ली है… जाहिर है नाराजगी के तेवर है… पर बाकी की सीटों पर कांग्रेस से केसे दो दो हाथ करेगी इसका इंतजार सभी को है… लेकिन इतना तो तय है कि भाजपा ने बस्तर में अपनी चुनावी बिसात की बाजी बिछा दी है… यानी मुकाबला इस बार रोचक होने वाला है… राजनीतिक खबरों पर डंकाराम की नज़रे बनी रहेगी…

error: Content is protected !!