डेस्क खबरबिलासपुर

खमतराई बना चोरों का अड्डा, 15 दिन में एक ही कारखाने में दो बार चोरी..!
जानकारी होने के बाद भी मौके पर नही पहुँची सरकंडा पुलिस..।

डेस्क खबर बिलासपुर…/ बिलासपुर के सरकंडा थाना क्षेत्र मे चोरो का आतंक जारी है l पुलिस की लापरवाही के कारण इलाके मे बेखौफ चोर पुलिस को खुलेआम चुनोती दे रहे है।मे.खमतराई क्षेत्र में चोरी की वारदातें लगातार बढ़ती जा रही हैं। बीती रात खमतराई स्थित डीवीएस इंफ्रा एंड इलेक्ट्रिकल के कांटा तार कारखाने में चोरों ने बड़ी वारदात को अंजाम दिया। रात करीब 12:30 बजे हथियारों से लैस चोर कारखाने में घुसे और ऑफिस का दरवाजा तोड़कर अंदर दाखिल हुए। ऑफिस का दराज तोड़कर चोर 75,000 रुपये नगद लेकर फरार हो गए। 15 दिन के अंदर कारखाने मे चोरी की यह दूसरी घटना है, सरकंडा थाने मे हुई शिकायत के बाद पुलिस ने घटनास्थल पहुँचना मुनासिब नही समझा और ना ही मुआयना  ।



गौरतलब है की फायर ब्रिगेड के ड्राइवर के घर मे हुई सोने चांदी चोरी मामले मे भी सरकंडा पुलिस ने शिकायत के बाद भी जुर्म दर्ज नही किया था जिसके चलते पीड़ितों को थाने के चक्कर लगाने पड़े थे। और इस चोरी की वारदात मे पीड़ितों ने ही चोर का पता लगा कर पुलिस को सूचना दी तब जाकर चोर को पकड़ने के बाद पुलिस ने जुर्म दर्ज कर वाहवाही लूटी थी।


यह घटना बीते 15 दिनों में इसी कारखाने में दूसरी बार हुई है, जिससे उद्योगपतियों और व्यापारियों में दहशत का माहौल है। चोरों के हौसले इतने बुलंद हैं कि न उन्हें सुरक्षाकर्मियों का डर है और न ही गश्त करती पुलिस का। खमतराई क्षेत्र शहर की निगम सीमा में आते ही अपराधियों का नया ठिकाना बनता जा रहा है। यहां चल रहे विभिन्न निर्माण कार्य भी चोरों के निशाने पर रहते हैं। हर दिन चोरी और लूट की घटनाएं आम हो चुकी हैं, लेकिन पुलिस प्रशासन इस ओर ध्यान नहीं दे रहा है। स्थानीय लोगों का कहना है कि पुलिस की उदासीनता और कमजोर गश्त के चलते चोर बेखौफ होकर वारदातों को अंजाम दे रहे हैं। खमतराई क्षेत्र में संगठित अपराधियों और असामाजिक तत्वों का डेरा बन चुका है, जिससे आम नागरिक और व्यापारी खुद को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं। अब देखना होगा की कब तक पुलिस घटनास्थल पहुँचती है और चोर की तलाश करती है।

error: Content is protected !!