कोरबा। 2013 बैच के आईपीएस जितेंद्र शुक्ला ने कोरबा एसपी का पदभार सम्हाल लिया हैं। जितेंद्र शुक्ला नारायणपुर 16 वी बटालियन में पदस्थ थे। चुनाव आयोग के निर्देशों के अनुसार उन्हें कोरबा एसपी बना कर भेजा गया है। आज सुबह कोरबा पहुंचकर उन्होंने एडिशनल एसपी अभिषेक वर्मा से पदभार संभाल लिया है।
चार्ज लेते ही नए एसपी जितेंद्र शुक्ला ने स्पष्ट कर दिया है कि कानून व्यवस्था बिगाड़ने वाले तत्वों से पुलिस सख्ती के साथ निपटेगी। साथ ही आम जनता के लिए पुलिस दोस्त बन कर रहेगी। मीडिया के बारे में एसपी ने कहा कि मीडिया व पुलिस एक दूसरे के पूरक है। दोनों मिलकर संयुक्त प्रयासों से जिले की बेहतरी का प्रयास करेंगे। एसपी ने पदभार ग्रहण करने के बाद कहा कि चुनाव निष्पक्ष व शांति के साथ निपटे यह उनकी प्राथमिकता होगी। साथ ही आम जनता की समस्याओं का समाधान भी वे करते रहेंगे।
ज्ञातव्य है कि आईपीएस जितेंद्र शुक्ला पिछले 3 सालों से मेन ट्रेक से बाहर चल रहे थे। मार्च 2020 से लेकर अगस्त 2020 तक जितेंद्र शुक्ला राजनांदगांव के एसपी रहे। फिर बटालियन आदि में पदस्थ रहे। अब तीन सालों बाद वे एक बार फिर से किसी जिले की कप्तानी करेंगे और निष्पक्ष चुनाव संपन्न करवाएंगे।