छठ की छटा से गुलज़ार हुआ बिलासपुर का छठ घाट । डूबते सूर्य को अर्घ्य देने पहुंचे हजारों लोग । कल उगते सूर्य को देंगे अर्घ्य ।

बिलासपुर । आज बिलासपुर के ऐतिहासिक छठ घाट पर डूबते सूर्य को अर्घ्य दिया गया । छठव्रती दोपहर से ही बिलासपुर के अरपा नदी के तट पर बने ऐतिहासिक छठ घाट पर पहुंचने लगे ।
ऐसी मान्यता है, कि छठी मैया का व्रत रखने और सूर्यदेव को अर्घ्य देने से सारी मनोकामनाएं पूरी होती है । नई सुहागिनीं अपने पुत्र प्राप्ति के लिए भी छठ व्रत रखती हैं। बाजे गाजे के साथ अरपा नदी के तट पर परिवार समेत पहुंचे हजारों की संख्या में लोग डूबते सूर्य को अर्ध्य देने पहुंचे।
बताया जा रहा है, कि बिलासपुर का यह छठ घाट देश का पहला घाट है, जो छठ घाट के नाम से जाना जाता है । करीब 7 एकड़ में फैला इस छठ घाट में करीब लाखों छठ व्रती पूजा अर्चना करने यहां पहुंचते हैं । छठ पूजा समिति ने जगह-जगह स्वयं सेवक तैनात किए हैं, साथ ही पुलिस व जिला प्रशासन ने भी चाक-चौबंद व्यवस्था कर रखी है। कल उदयीमान सूर्य को अर्घ्य देने के साथ ही छठ पर्व का विधिवत समापन होगा ।
