बिलासपुर

मोदी की गारंटी और सी एम विष्णुदेव साय के सुशासन की प्रदेश में हुई शुरुआत….

हत्यारों के मकान को जमींदोज करके डिप्टी सी एम और गृहमंत्री ने  दी चेतावनी….

गुंडे, बदमाश और दादागिरी दिखाने वाले सुधर जाएं…

नहीं तो बुलडोजर की जुबानी कार्यवाही के लिए, रहे तैयार…

बिलासपुर / छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव में इस बार अगर मुद्दा छाया रहा तो वह था…मोदी की गारंटी… लोकल तौर पर न कोई चेहरा था और कोई मुद्दा… था तो वह था  मोदी की गारंटी… और ये सर चढ़कर भी बोला … जब कांग्रेस को चारों खाने चित्त कर बीजेपी सत्ता में लौटी… सत्ता संभालने के बाद मोदी की गारंटी के साथ सी एम विष्णुदेव साय सुशासन की आज सोमवार सुबह ऐसी तस्वीर दिखाई दी जिसमे आम लोगो को राहत और गुंडे बदमाशो को एक चेतावनी का ट्रेलर दिखाई दिया… जब हत्यारों के घर को तोड़ने बुलडोजर की आवाज और खतरनाक पंजा इलाके में दिखाई दिया…. जिस तेजी के साथ ये कार्यवाही हुई उसने दादागिरी का दम रखने वालो को ये साफ जता दिया कि सुधर जाओ नहीं तो विष्णु का बुलडोजर चक्र सब कुछ जमींदोज कर देगा…. ऐसे तत्वों को वैसे इसी तरीके की भाषा ज्यादा समझ में आती है… दरअसल बिलासपुर के सरकंडा इलाके में दो दिन पहले रात को घर लौटते समय एक शख्स और उसके मित्र पर जिस वहशी तरीके से हत्यारों ने हमला किया था… उस तस्वीर को देख कर हर कोई सिहर उठा था… लोग ये पूछने लगे थे कि 15 दिनों में अपराध को न्यायधानी से खत्म करने का दावा करने वाले वे चेहरे कुर्सी नही मिलने की मायूसी में अपने किए वायदे को भुला बैठे…

हालांकि कानून को जिस तेजी के साथ अपना काम करना चाहिए था वह पुलिस ने किया भी … आरोपियों को हिरासत में लेकर उनका जुलूस निकाला गया…. उधर जिस शख्स की हत्या की गई थी … वह अपने माता पिता का इकलौता बेटा था… जाहिर है कि उस परिवार पर क्या बीत रही होगी… ये उस परिवार से ज्यादा भला कौन समझ सकता है… इस मामले की जानकारी जैसे ही डिप्टी सी एम अरुण साव और गृह मंत्री विजय शर्मा को हुई… उनके द्वारा तत्काल एक टीम मृतक के घर गई… जहां टीम के द्वारा मृतक के पिता से डिप्टी सीएम से बात कराई गई… दुखों से बोझिल पिता ने जो मार्मिक गुहार लगाई उसका परिणाम था की कार्यवाही ने एक बड़ा रूप… सोमवार की सुबह ले लिया… जब नगर निगम का अतिक्रमण दस्ता हत्यारों के अवेध निर्माण स्थल पर पहुंच गया… और फिर… सुशासन के बुलडोजर के पंजे ने दहशतगर्दी की इमारत को जमींदोज कर दिया… … इस कार्यवाही से साफ हो गया कि प्रदेश में दहशत गर्दी, गुंडागर्दी करने वालो के लिए कोई जगह नही है…..अगर उन्हें रहना है तो सुधर जाएं… और नहीं आज की तारीख, दिन और समय को याद रखे…. क्योंकि हो सकता है… गुंडागर्दी करने वाला अगला निशाना कहीं…….???

error: Content is protected !!