
बिलासपुर।एक तो चोरी उसपर से सीना जोरी की कहावत को चरितार्थ करने का मामला सामने आया है ..जहा बीच सड़क में खड़ी कार चालक से रास्ता मांगना एक छात्र को महंगा पड़ गया ..इस मामले में पीड़ित छात्र ने सिविल लाइन पुलिस ने छात्र की शिकायत पर अज्ञात कार चालक के खिलाफ मामला भी दर्ज कर लिया है ..पर दो दिन बीत जानें के बाद भी अभी तक सिविल लाइन पुलिस कार चालक की पहचान करने में असफल रही है …इस घटना के बाद से छात्र सहमा हुआ है ..

मिली जानकारी के अनुसार मंगला के अभिषेक विहार में रहने वाला छात्र जो की एलसीआईटी कालेज में बीटेक का की पढ़ाई कर रहा है वह 3 जुलाई को सुबह करीब 11 बजे अपनी मां के साथ एक्टिवा मैं मार्केट जा रहा था तभी उसका ओवर ब्रिज के पास एक सफेद रंग की कार जिसका नंबर सीजी 10 BG 9033 बीच रोड में खड़ी हुई थी जब छात्र ने निकलने के लिए कार चालक को गाड़ी साइट करने को कहा तो कार चालक को गुस्सा आ गया और उसने कुछ दूरी पर जाकर छात्र की गाड़ी का पीछा करते हुए उसे ओवरटेक किया और एक्टिवा रोककर उसको गंदी गंदी गालियां दी.. इतना नहीं इतना ही नहीं दबंग कार चालक में बीच सड़क पर छात्र की मां के सामने ही छात्र की जूतों से पिटाई भी शुरू कर दी… इस मारपीट में छात्र को सर पर अंदरूनी चोट आने की बात कही जा रही है इतना ही नहीं दबंग कार चालक ने छात्र को जान से मारने की भी धमकी दी…
बिना गलती के सरेराह जूतों से पिटाई की और गंदी गंदी गाली दी…मां के सामने गंदी गंदी गालियां सुनने से आहत छात्र ने इसकी शिकायत सिविल लाइन पुलिस में 3 जुलाई को करते हुए पूरी आपबीती सुनाई और कार का नंबर भी पुलिस को उपलब्ध करवा दिया है..

वहीं इस मामले में हमारी टीम को उस नंबर की कार का वीडियो हाथ लगा है जिसमें एक युवक उसी नबर की कार चलाता हुआ नजर आ रहा है हालांकि घटना के समय कार चालक के साथ वह मौजूद था कि नहीं इसकी पुख्ता जानकारी नहीं मिल पाई है
2 दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस अभी तक ना तो कार की पहचान कर पाई है और ना ही कार चालक और उसके साथी की इस घटना के बाद से छात्र काफी डरा और सहमा हुआ है
अब देखना होगा कि बीच सड़क में एक मां के सामने एक छात्र की जूतों से पिटाई करने वाले आरोपी कार चालक को पुलिस कब तक पहवान कर अपनी गिरफ्त में ले पाती है और छात्र के मन से भय को खत्म कर पाती है।

