डेस्क खबरबिलासपुर

सुबह लगी खबर .! शाम को हुआ असर..।  गेमनानी का गेम हुआ खत्म । रसुखदार अधिकारी को भेजा गया वापिस मूल विभाग..। मंत्रालय ने जारी किया आदेश..!


डेस्क खबर..बिलासपुर  / एक बार फिर डँकाराम वेब पोर्टल की खबर का बड़ा असर हुआ है। मंत्रालय ने मामले की गंभीरता को लेते हुए कांग्रेसी सत्ता काल मे राजनैतिक संरक्षण मे संयुक्त संचालक, नगर तथा ग्राम निवेश, क्षेत्रीय कार्यालय बिलासपुर में प्रतिनियुक्ति पर पिछले 5 सालों से जबरन बैठे उप अभियंता मयूर गेमनानी को तत्काल उनके पद से मुक्त करते हुए उन्हे उनके मूल विभाग वापिस भेज दिया गया  है । गौरतलब है की टाउन & कंट्री प्लान विभाग मे बैठ कर मयूर गेमनानी ने एजेंट बन कर काम नियमो को ताक मे रखकर शासन को करोडो रु की आर्थिक हानि पहुचाई थी । इस भृस्ट अधिकारी के खिलाफ गंभीर शिकायते भी शासन स्तर तक की गई थी लेकिन राजनैतिक दबाब के चलते कार्यवाही नही हो रही थी। अब देखना होगा की इस रसुखदार अधिकारी के खिलाफ लगे गंभीर आरोपो की जांच कब तक होती है और इनके पद मे रहते हुए   नियमो के विपरीत किये गए नियमतीकरण के मामलों का खुलासा कब तक होता है ।

सुबह लगी थी यह खबर..

पार्ट –1   रसूखदार अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई न होने से उठे सवाल..! किसके संरक्षण मे खेला जा रहा है गेमनानी को बचाने का गेम..!

error: Content is protected !!