Uncategorized

शोले फिल्म का ड्रामा… शराबी शिक्षक चढ़ा पानी की टंकी में,सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है वीडियो

डेस्क खबर / 70 -80 के दशक में आई शोले फिल्म का वह सीन जिसमे धरम पा जी पानी की टंकी में चढ़कर बसंती से शादी करने मौसी को मानने हाई वोल्टेज ड्रामा करते है…. ये सीन उस वक्त फिर सामने आ जाता है जब कोई शख्स पानी की टंकी में चढ़कर ड्रामा करता है…और लोग तमाशबीन बनकर उसका जमकर मजा लेते है…

मामला सरगुजा जिले का है जहां एक शराबी शिक्षक पानी की टंकी में चढ़कर हाई वोल्टेज ड्रामा करता है… शराबी शिक्षक इस ड्रामे का वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है…शिक्षक को पैसे दिलाने का लालच दिया जाता है… लोगो की घंटो की समझाइश के बाद शिक्षक का क्या होता है… देखिए डंका राम पर ये वीडियो… और जरा याद कर लीजिए शोले फिल्म को..

error: Content is protected !!