Uncategorized

फ़ूड इंस्पेक्टर की दबंगई,..!
सेल्समेन से की अश्लील गाली गलौज..?
रिकवरी के लिए बना रहा दबाव …
आडियो हो रहा वायरल ..!

एमसीबी जिले के खड़गवां तहसील के ग्राम पंचायत पैनारी के सेल्समैन श्याम यादव और फ़ूड इंस्पेक्टर दीपक प्रधान का एक ऑर्डियो तेजी से सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, …इस वायरल आडियो में जिसमे फ़ूड इंस्पेक्टर सेल्स मैन को धमकाते सुनाई दे रहे है इतना ही नहीं फूड इंस्पेक्टर दीपक प्रधान सेल्समैन को अश्लील गालियां देते भी सुनाई दे रहे है … बताया जा रहा है खाद्य विभाग का यह दबंग इंस्पेक्टर 25 लाख की रिकवरी जल्द से जल्द करने का दबाव सेल्समैन पर बना रहा है और रिकवरी के लिए इसने फोन पर अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया है …इतना ही नहीं अधिकारी ने सारी सीमाएं मर्यादे लांघते हुए सेल्समैन के परिवार के बारे भी अनर्गल भाषा का भी प्रयोग किया का ।

नोट-,इस आडियो में अश्लील शब्दो का इस्तेमाल किया गया है कृपया बच्चो और महिलाओं को दूर रखे

सिर्फ पैसे की रिकवरी के लिए इस भाषा का इस्तेमाल की जमकर आलोचना हो रही है। पैसे के लिए फूड इंस्पेक्टर किसी भी तरह पैसे जमा करवाने की लिए सेल्समैन पर दबाव बनाता सुनाई दे रहा है वही इस मामले में सेल्समेन का कहना है रिकवरी उसके समय की नही है। पर वो दबाव दे रहे है जो की पूरी तरह से गलत और नियमों के विपरित है

error: Content is protected !!