छत्तीसगढ़बिलासपुर

चुनाव आचार संहिता के बीच तीन बदमाशों को जिला दंडाधिकारी ने किया जिला बदर 24 घंटे में जिला छोड़ने के निर्देश

बिलासपुर। चुनाव आचार संहिता के बीच शांतिपूर्ण ढंग से मतदान करवाने के लिए जिला कलेक्टर अवनीश शरण में सपा के अनुसार तीन निगरानी बदमाशों को जिला बदल के आदेश जारी किए हैं तीनों को आदेश की फैमिली करवाते हुए 24 घंटे में जिला छोड़ने के निर्देश दिए गए हैं। अपराधिक प्रवृत्ति को देखते हुए उन्हें जिला दंडाधिकारी ने 6 माह के लिए जिला बदर किया है।

जिन तीन बदमाशों के लिए आदेश जारी किया गया वो निम्न है..

आदतन अपराधी सुहेल खान पिता मोहम्मद शाहिद निवासी थाना क्षेत्र सिटी कोतवाली, राहुल माखीजा पिता शंकर लाल माखीजा निवासी थाना क्षेत्र सकरी, सुनील कुर्रे पिता पुन्नी लाल कुर्रे निवासी थाना क्षेत्र सकरी शामिल है। सोहेल खान के विरुद्ध छह अपराध राहुल मखीजा के विरोध 15 अपराध वही सुनील कुर्रे के विरुद्ध 19 अपराध दर्ज हैं। पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह ने इन्हें जिलाबदर करने की अनुशंसा कलेक्टर से की थी। जिसमें कलेक्टर ने आदेश दिया है। वही बिलासपुर के अलावा पड़ोस के 7 जिलों से बाहर रहने के निर्देश दिए है।

error: Content is protected !!