Uncategorized

तार गिरा ! बाइक और इंसान जलकर खाक ..!
हादसे का LIVE VIDEO आया सामने ..!
दर्दनाक हादसे की तस्वीरे कर सकती है विचलित.?

डेस्क खबर।कोरबा जिले में दर्दनाक हादसे में बाइक सवार और बाइक जलकर खाक हो गए। करतला विकासखंड अंतर्गत ग्राम सेन्द्रीपाली में यह दर्दनाक हादसा हुआ। वही आसपास खड़े लोग भी इस घटना को देख स्तब्ध हो गए । वीडियो में साफ साफ देखा जा सकता की हादसा कितना दर्दनाक था जहा बाइक और बाइक सवार पूरी तरह आग की लपट में पूरी तरह से जलकर खा हो गए । यह वीडियो आपको भी विचलित कर सकता है ?

मिली जानकारी के मुताबिक नोनबिर्रा से लगे ग्राम सेन्द्रीपाली का निवासी ताराचंद अग्रवाल पूजा के लिए फूल तोड़ने घर से निकला था कि अचानक बीच सड़क पर ही उसके ऊपर 11kv का करंट प्रवाहित तार टूट कर गिर गया। तार उसके बाईक से होते हुए गीली जमीन को भी छू गया जिससे करंट का प्रवाह जमीन के साथ उसके बाईक और शरीर पर हो गया और बाईक जलने लगी। हाई वोल्टेज करंट की चपेट में आने से ताराचंद की मौके पर ही जलकर दर्दनाक मौत हो गयी। वही पूरे मामले में पुलिस जांच में जुट गई है

error: Content is protected !!