छत्तीसगढ़बिलासपुर

खबर पर निगम प्रशासन ने लिया संज्ञान ..!
नामचीन कब्जादारी को थमाया नोटिस .!
तीन दिनों के अंदर दुकान खाली करने का आदेश ..!

बिलासपुर डेस्क / एक बार फिर डंकाराम वेब पोर्टल की मुहिम रंग लाई है ..वेब पोर्टल द्वारा प्रसारित अवैध कब्जे की खबर पर निगम प्रशासन ने संज्ञान लिया है और नामचीन कब्जाधारी गुप्ता जी को नोटिस जारी कर दिया है निगम प्रशासन ने नोटिस के द्वारा अवैध कब्जाधारी को सरकारी जमीन बिना अनुमति के बनाई गई अवैध दुकान को हटाने का आदेश दिया है ।  बता दे कि बिलासपुर के शनिचरी इलाके में बिलासा चौक और रपटा के बीच में नामचीन कब्जाधारी गुप्ता और ठाकुर द्वारा कांग्रेसी नेताओ के संरक्षण में अवैध लेनदेन कर करोड़ों रु की दो दुकाने अवैध रूप से निर्माण कर  दी गई थी इतना ही नहीं एक तो चोरी उस पर सीना चोरी जैसी कहावत को चरितार्थ करते हुए अवैध कब्जा धारियों ने दुकानों को किराए में भी दे दिया था!! और हर महीने किराए के नाम पर वसूली भी कर रहे थे ।   व्यापारियों द्वारा बनाई गई अवैध दुकानों पर कार्यवाही नहीं करने से प्रश्नचिन्ह लग रहे थे…
नोटिस कापी

जिसके बाद से निगम कमिश्नर ने पूरे मामले को  संज्ञान में लेते हुए बाजार शाखा, भवन शाखा,और जोन कार्यालय के जिम्मेदार अधिकारियों से अवैध दुकानों से संबंधित दतावेजी जानकारी लेते हुए नोटिस जारी कर तीन दिनों के अंदर दुकान हटाने का आदेश जारी किया है …. नोटिस में लिखा गया है कि… तीन दिन में अगर कब्जा धारी अवैध बनी दुकानों को नही तोड़ते है.. तो निगम का बुलडोजर फिर अपनी कार्यवाही करेगा….

error: Content is protected !!