छत्तीसगढ़बिलासपुर

राज्योत्सव कार्यक्रम के दौरान भड़क गए शहर के प्रथम नागरिक.. कहा- 1 घंटे से बैठा हूं ##**&## समझ रखे हो..
पार्षद विजय ने पहुँचे रामशरण को मनाने ..!

बिलासपुर।छत्तीसगढ़ राज्य की स्थापना हुए आज 22 वर्ष पूरे हो चुके हैं इस दौरान पूर्व प्रदेश में राज्योत्सव मनाया जा रहा है, बिलासपुर के पुलिस लाइन स्थित मैदान पर बिलासपुर के आधे से अधिक विभागों की झांकियां भी लगाई गई हैं.. आज संसदीय सचिव के आतिथ्य में बिलासपुर राज्योत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया..

लेकिन कार्यक्रम के दौरान एक अजीबोगरीब घटना भी हो गई जहां कार्यक्रम में तवज्जो में ना मिलने पर शहर के पहले नागरिक रामशरण यादव बिफर पड़े.. दर्शक दीर्घा में बैठकर रामशरण यादव ने मंचस्थ होने से इनकार तक कर दिया.. इस दौरान मान मनौव्वल के लिए पहुंचे लोगों को भी जमकर खरी-खोटी सुना दी.. लाख कोशिशों के बाद रामचरण यादव का गुस्सा शांत हुआ फिर उन्होंने मंच पर बैठकर कार्यक्रम को आगे बढ़ाया..

error: Content is protected !!