बिलासपुर।प्रदेश की न्यायधानी की सिविल लाइन पुलिस ने प्रमोशन पर रायपुर DIG ACB पारुल माथुर को दोहरी खुशी देते हुए शानदार विदाई दी .बिलासपुर की सिविल लाइन पुलिस ने अब तक कि प्रदेश की सबसे बड़ी कार्यवाही करते हुए नशीला सिरप का बडा जखीरा जब्त किया है .इस नशीली सीरप की बिक्री कीमत लगभग 40 लाख रु बताई जा रही है । जहा एक तरफ नए थाने (accu ) के नए प्रभारी की कामना संभालने के बाद से कोई बड़ी कार्यवाही नही देखने को मिली तो वही दूसरी तरफ सिविल लाइन पुलिस ने बाजी मारते हुए नशीली सिरप का जखीरा पकड़ने में सफलता हासिल की है ।
जब्त नशे का जखीरा साफ जहीर कर रहा है कि बिलासपुर में खप रहा था और पुलिस को भनक तक नही लग पाई । इसलिए कयास भी खड़े हो रहे है कि नए कप्तान के आगमन का असर है या फिर एसएसपी को बिदाई का ..?
वही न्यायधानी के नए कप्तान के आने की सुगबुगाहट के बाद से ही जिले में अवैध कारोबार करने वालो में हड़कम्प मच गया है । सूत्रों की माने तो सोमवार तक जिले के लगभग थाना क्षेत्रों में थानों से अनुबंधित शर्तो में चल रहे सट्टा, गांजा, कबाड़, शराब , जुआ जैसे चल रहे गैरकानूनी कार्यो में अब थानों की पुलिस ताबड़तोड़ कार्यवाही देखने को मिल सकती है । अपने नए कप्तान के दिल मे अपनी कार्य के प्रति छबि बनाने की जुगत में जुट गए जिसकी झलक आगामी कुछ दिनों बाद दिखने भी लगेगी ..! बिलासपुर में सबसे ज्यादा रिकार्ड चोरी के मामले बढ़ने की वजह जिले के हर क्षेत्रो में चल रहे कबाड़ दुकानों की है । रायगढ़ , कोरबा , जांजगीर तक का सरकारी चोरी का माल खपाया जा रहा है लेकिन कबाडियों के खिलाफ बडी कार्यवाही नही होने के कारण चोरी का ग्राफ बढ़ता ही जा रहा है । और इसी तरह गली गली कुकुरमुतो की तरह खुली कबाड़ की छोटी दुकानों का माल चर्चित , चिन्हित, नामचिन कबाडियों के यहाँ फर्जी बिल और पुलिस के संरक्षण में खपाया जा रहा है ।
तो उसी तरह मुख्यमंत्री के गांजे के खिलाफ सख्त लहजे के बाद भी हर जगह गांजा आसानी से उपलब्ध हो जाता है और गंजे के खिलाफ कार्यवाही में होने वाली लिखा पड़ी और कोर्ट में होने वाली फजीहत का बहाना देकर कार्यवाही से सम्बंधित थानेदार बचते ही नजर आते है । इसी तरह सट्टा खाईवालों की दुकान भी हर इलाको में पुलिस के संरक्षण में खूब फल फूल रही है लेकिन दिहाड़ी मजदूरी और कुछ कमीशन पर काम करने वाले के खिलाफ कार्यवाही करती है जबकि चर्चित खाईवालों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही करने से पुलिस बचती ही नजर आती है ।
बिलासपुर पुलिस ने एक बार फिर नशे पर बड़ी कार्रवाई करते हुए नशीली सिरप का बड़ा जखीरा पकड़ा.. लंबे समय से शहर में लगातार प्रतिबंधित सिरप की बिक्री बढ़ती जा रही थी जिससे लगातार पुलिस पर सवाल उठ रहे थे लेकिन आज सिविल लाइन पुलिस ने मुखबिर की सूचना के बाद 8400 बोतल प्रतिबंधित सिरप का जखीरा पकड़ने में सफलता हासिल की है.. बिलासपुर एसएसपी पारुल माथुर ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि.. शहर में लंबे समय से प्रतिबंधित सिरप लाकर खपाने का काम किया जा रहा था जिसे पकड़ने के लिए लगातार प्रयास किया जा रहा था इस दौरान सिविल लाइन पुलिस को सूचना मिली कि राहुल ट्रांसपोर्टर द्वारा कार्टून में छुपा कर अपने गोडाउन में बड़ी मात्रा में प्रतिबंधित सिरप रखी गई है और इसे बेचने के लिए ग्राहक खोजा जा रहा है सूचना मिलते ही पुलिस ने टीम बनाकर छापामार कार्रवाई की जिसमें पुलिस ने 70 पेटी प्रतिबंधित सिरप जप्त किया.. वही इस मामले में सिविल लाइन पुलिस ने मुख्य आरोपी महेंद्र साहू समेत वितरण करने वाले आरोपी सत्यनारायण अग्रवाल ट्रांसपोर्ट करने वाले आरोपी रोशन लाल मिश्रा और मुख्य आरोपी का सहयोगी राजकुमार केवट को गिरफ्तार किया है.. वही एसिसियू पूरी कार्रवाई में पिछड़ती है.. दरअसल नए प्रभारी के पदभार ग्रहण करने के बाद एसीसीयू बड़ी कार्रवाई में कहीं पीछे नजर आ रही है, इसके साथ प्रभारी और टीम का सूचना तंत्र भी नाकाम होता नजर आ रहा है..लेकिन कयास लगाए जा रहे है कि नए पुलिस कप्तान के बिलासपुर एसपी के पदभार ग्रहण करते ही सट्टा, गांजा, कबाड़ का काला कारोबार करने वालो के खिलाफ पुलिस की मुहिम में तेजी आ सकती है ।
पारूल माथुर (एसएसपी, बिलासपुर)