छत्तीसगढ़बिलासपुर

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल अपोलो हॉस्पिटल जा कर राहुल का हालचाल जाना। राहुल की मां मुख्यमंत्री को देखकर हुई अत्यंत भावुक कहा – आप मेरे प्रभु हो……!!
●मुख्यमंत्री ने कहा – चिंता करने की कोई बात नही ,अब राहुल का इलाज व पढ़ाई की व्यवस्था प्रदेश सरकार करेगी।

बिलासपुर.राहुल को देखने आज शाम प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल अपोलो हॉस्पिटल पहुँचे जंहा उन्होंने राहुल का हालचाल जाना व उनके परिवार वाली से बात की।

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज शाम 4 बजे दिल्ली से सीधे राहुल को देखने बिलासपुर पहुचे यंहा उन्होंने अपोलो हॉस्पिटल जाकर राहुल का हालचाल जाना व उनके परिवार वालो से बात की साथ ही इलाज में लगे डॉक्टरों की टीम से भी उनकी तबियत के बारे में जानकारी लिया।इस दौरान राहुल की मां मुख्यमंत्री को देखकर अत्यंत भावुक हो उठी और उनके आँखों से आशु बहने लगे नम आंखों से राहुल की मां ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का शुक्रिया अदा करते हुए कहा कि आप मेरे प्रभु है ऐसा कहते हुए उनके पैरों में गिर पड़ी। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने उनके सर पर हाथ रख कर कहा कि चिंता करने की कोई बात नही है अब राहुल का इलाज व पढ़ाई की व्यवस्था प्रदेश सरकार करेगी।

इस दौरान राहुल की मां मुख्यमंत्री को देखकर अत्यंत भावुक हो उठी और उनके आँखों से आशु बहने लगे नम आंखों से राहुल की मां ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का शुक्रिया अदा करते हुए कहा कि आप मेरे प्रभु है ऐसा कहते हुए उनके पैरों में गिर पड़ी। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने उनके सर पर हाथ रख कर कहा कि चिंता करने की कोई बात नही है अब राहुल का इलाज व पढ़ाई की व्यवस्था प्रदेश सरकार करेगी।

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल अपोलो हॉस्पिटल में राहुल का हालचाल जानने के बात लखीराम ऑडिटोरियम हॉल में प्रेस कॉन्फ्रेंस भी किया जंहा उन्होंने राहुल के रेस्क्यू में लगे सभी अधिकारी, कर्मचारियों व मीडिया कर्मियों का धन्यवाद किया। साथ ही उन्होंने बताया कि इस तरह का रेस्क्यू ऑपरेशन पहले कभी नही हुआ बच्चा न बोल पाता है न सुन पाता है इसलिए लोगो की भावनाएं जुड़ी हुई थी परिस्थितियां चुनौती पूर्ण थी इसके बाद भी हमे सफलता मिली यह सिर्फ राहत की बात नही है बल्कि हमे बहुत ही खुशी व गर्व है।

मैं अभी अपोलो में राहुल से मिलकर आया हूँ राहुल बहुत ही कम शब्द बोल पाता है बाबू …माँ बस कहता है। जब मैंने उससे पूछा की डर लगता है तो उसके चेहरे में कोई भाव ही नही थे, इससे पता चलता है कि उसे कोई भय नही है। यही कारण है कि 65 फिट गहरे बोरवेल में 105 घंटे साँप,मेडक के साथ रहने के बाद भी उसे कुछ नही हुआ। बोरवेल में 105 घंटे रहने की वजह से हाथ, कूल्हे छिल गए है, स्किन इंफेक्शन हो गया है,लगातार पानी मे 5 दिनों तक रहा इसके बाद भी बच्चा रोया नही और सकुशल लौट आया जिसके लिए मैं आप सभी लोगो का आभार व धन्यवाद व्यक्त करता हूँ।

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आम लोगो से अपील भी की। उन्होंने कहा कि जो कोई भी अपना बोर खुला छोड़ देते है उन सबसे मेरा अपील है कि वो अपना बोरवेल को ढककर रखे ताकि दुबारा किसी का राहुल इस तरह हादसे का शिकार न हो सके।

अंत मे मुख्यमंत्री ने रेस्क्यू ऑपरेशन में लगे तमाम लोगो NDRF, SDRF, BSF, SECL की टीम,प्रशानिक अधिकारियों में IAS,IPS,SDM, तहसीलदार, जनप्रतिनिधि, डॉक्टर्स,पत्रकार व ग्रामीण जनता सभी का धन्यवाद व शुक्रिया किया जो इस मुहिम में शामिल रहे।

मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि प्रदेश के सभी युवा उन्हें कका कहते है, राहुल का भी कका होने के नाते मैं घोषणा करता हूँ कि राहुल का इलाज व पूरी शिक्षा दीक्षा का खर्चा प्रदेश सरकार उठाएगी।

error: Content is protected !!