
डेस्क खबर बिलासपुर../ शहर मे अवैध पेड़ कटाई का मामला सामने आया है, जहां शासन की अनुमति के बिना एक विशाल हरे-भरे सीसम के पेड़ को काट दिया गया। यह घटना शहर के जरहाभाठा मंदिर चौक के पास की है, जहां नजूल की आधे एकड़ से अधिक भूमि स्थित है। उक्त भूमि का आवंटन कृष्ण कुमार अग्रवाल के नाम पर हुआ था। और गेट बंद कर बिना अनुमति के पेड़ को काट दिया गया प्राप्त जानकारी के अनुसार, इस भूमि पर स्थित बड़े हरे-भरे पेड़ को जमीन मालिक द्वारा अवैध रूप से कटवा दिया गया। पेड़ की कटाई के बाद उस स्थान को मिट्टी डालकर समतल कर दिया गया है। प्रशासन का कहना है कि इस संबंध में न तो अनुमति ली गई थी और न ही किसी अधिकारी को सूचना दी गई थी। जबकि इस मामले मे वन विभाग ने बताया था की इस पेड़ को काटने के लिए राजस्व विभाग ने अनुमति दी थी और इसके लिए भूस्वामी ने पूरे दस्तावेजों को विभाग मे जमा करवा दिया है। ऐसे मे सवाल उठ रहा है की यदि कृष्ण कुमार अग्रवाल ने पेड़ काटने की परमिशन ली हुई है तो एसडीएम ने नोटिस जारी क्यो किया..?
इस मामले में बिलासपुर के एसडीएम मनीष साहू ने बताया कि पेड़ कटाई की सूचना मिलने पर तुरंत जांच कराई गई। प्रारंभिक जांच में पुष्टि हुई कि पेड़ की कटाई बिना अनुमति के कराई गई है। नजूल शाखा से जानकारी मंगाकर जमीन मालिक को नोटिस जारी कर जवाब तलब किया गया है। एसडीएम ने आश्वासन दिया कि इस मामले में नियमानुसार उचित कार्रवाई की जाएगी।
शहरीकरण और औद्योगिकीकरण के बढ़ते प्रभाव के कारण लोग अक्सर भूमि का निजी लाभ के लिए बिना अनुमति के हरे भरे पेड़ों की कटाई कर देते हैं। वही पर्यावरण प्रेमियों ने अवैध पेड़ कटाई को रोकने के लिए सरकार को सख्त नियम बनाकर उनका कड़ाई से पालन सुनिश्चित करना चाहिए।
