बिलासपुर

उपचुनाव में हंगामा । भाजपा-कांग्रेस के कार्यकर्ता आपस में भिड़े । मतदान की प्रक्रिया जारी…देखिए वीडियो…!

पुलक भट्टाचार्य,एसडीएम

बिलासपुर । बिलासपुर के वार्ड क्रमांक 29 संजय नगर वार्ड के उपचुनाव में आज भाजपा और कांग्रेस दोनों पार्टी के कार्यकर्ताओं के बीच तनातनी की स्थिति निर्मित हो गई। दोनों ही पार्टियों के समर्थक आत्मानंद उत्कृष्ट विद्यालय मतदान केंद्र में आमने-सामने हो गए। बताया जा रहा है कि कांग्रेसी विधायक शैलष पांडे के मतदान स्थल पर जाने पर पूर्व महापौर किशोर राय की आपत्ति के बाद यह हंगामा हुआ,जिसके बाद दोनों ही पार्टी के कार्यकर्ताओं के बीच धक्का-मुक्की जैसी स्थिति निर्मित हो गई । बाद में पुलिस प्रशासन के बीच बचाव के बाद स्थिति सामान्य हुई । वहीं दूसरी ओर बिलासपुर एसडीएम ने कहा कि चुनाव पूर्ण रूप से शांतिपूर्वक चल रहा है। मतदाताओं को किसी भी प्रकार की मतदान करने में समस्या नहीं है । इस तरह की छोटी मोटी घटनाएं स्थानीय निकाय के चुनाव में आम बात है । पुलिस के हस्तक्षेप के बाद दोनों ही पार्टी के कार्यकर्ताओं को मौके से हटा दिया गया है।

error: Content is protected !!