छत्तीसगढ़बिलासपुर

राहुल गांधी के नक्शेकदम में विधायक ..! जनता से हालचाल लेने निकले सड़को पर .! समस्याओं के निराकरण का दिया आश्वासन ।

भारत जोड़ो आंदोलन के तर्ज पर बिलासपुर जिले में विधायक कर रहे घर घर का दौरा..

बिलासपुर।छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव को लेकर अब 1 साल का वक्त बचा हुआ है इसे लेकर पार्टियों ने तैयारियां भी शुरू कर दिया है.. देश में अभी राहुल गांधी द्वारा भारत जोड़ो आंदोलन चलाया जा रहा है इसी तर्ज पर छत्तीसगढ़ की न्यायधानी बिलासपुर में भी विधायक शैलेश पांडे घर-घर जाकर लोगों से मिल रहे हैं.. आज नगर विधायक शैलेश पांडे वार्ड पार्षद सीमा घृतेश और अन्य साथियों के साथ नगर निगम के वार्ड क्रमांक 21 गुरु घासीदास नगर में लोगों से घर घर जाकर मुलाकात की इस दौरान उनकी समस्याओं को भी ध्यान से सुना और उसके निराकरण का वादा आमजन से किया.. मुलाकात में बिलासपुर के कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा लगातार अलग-अलग क्षेत्रों का भ्रमण किया जा रहा है और आमजन से उनकी समस्याओं को लेकर उनके निराकरण का आश्वासन भी दिया जा रहा है..

शैलेश पांडे विधायक बिलासपुर
error: Content is protected !!