
सरगुजा।हसदेव अभ्यारण पेड़ों की कटाई को लेकर सरगुजा की राजनीति दिनों दिन गरमाती जा रही हर रोज भाजपा व कांग्रेस के नेता पेड़ों की कटाई के लिए एक दूसरे को जिम्मेदार ठहरा रहे हैं विपक्ष में बैठी भाजपा के नेता इस मुद्दे को हर तरह से भुनाने में कोई कसर नही छोड़ रहे हैं कल ही भाजपा के द्वारा नगर के विधायक व प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री टी एस सिंह देव का बंगला भी घेराव करने पहुंचे। इस बीच एक वीडियो सोशल मीडिया पर जम कर वायरल हो रहा है….जिसमें भाजपा द्वारा टी एस सिंह देव का निवास घेरने के दौरान कांग्रेस के एक नेता आंदोलनकारियों को गोली मारने की बात कर रहे हैं।ये ओर कोई नहीं मंत्री श्री सिंह देव के काफी करीबी बाल कृष्ण पाठक है जो कि वर्तमान में छत्तीसगढ़ राज्य के औषधि पादप बोर्ड के अध्यक्ष है वे बीजेपी नेता और नगर निगम के नेता प्रतिपक्ष व भाजपा के नेता प्रबोध मिंज को कुछ बोल रहे हैं.. । जिसमें वे गोली मारने की बात कह रहे हैं
बहरहाल एक ओर क्षेत्र के विधायक एवं प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री टी एस सिंह देव हैं, जो कहते हैं कि हसदेव जंगल का एक भी डंगाल काटने नहीं दूंगा और कोई ऐसी स्थिति आई और प्रशासनिक कार्यवाही हुई तो पहली गोली मैं खाऊंगा। दूसरी ओर उनके नेता है कैबिनेट मंत्री दर्जा प्राप्त बालकृष्ण पाठक जो लोकतंत्र में विरोध और प्रदर्शन के विरोधी हैं ज्ञापन सौंपने आने वालों को कहते हैं, मेरे घर के पास आकर प्रदर्शन करते तो गोली मार देता। दरअसल यह पूरा वीडियो भाजपा द्वारा टी एस सिंह देव के अम्बिकापुर निवास घेराव के दौरान का है।

