
बिलासपुर। एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट(ACCU) की टीम ने भारी मात्रा में नशीले कफ सिरप के साथ सरगना सहित 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी छह महीने से अधिक समय से फरार चल रहा था। अरोपी की मां और पत्नी नशे का सामान बेचने के आरोप में पहले ही जेल में बंद है।
सिविल लाइन क्षेत्र के जरहाभाठा निवासी निगरानी बदमाश धर्मेंद्र गेंदले (24) पिछले लंबे समय से नशे का कारोबार करता आ रहा है। वह मध्यप्रदेश के कटनी से नशे का सामान लाकर शहर में खपाता था। जिसके कारण वह कई बार जेल जा चुका है। पिछली बार पुलिस ने उसकी पत्नी और उसकी मां को नशीला कफ सिरफ और इंजेक्शन के साथ गिरफ्तार किया था
