डीजीपी अरुणदेव गौतम का बिलासपुर दौरा.. अफसरों के साथ की बैठक मे दिये सख्त निर्देश..!

डेस्क खबर बिलासपुर./ छत्तीसगढ़ के नवनियुक्त पुलिस महानिदेशक डीजीपी अरुण देव गौतम ने शुक्रवार को बिलासपुर का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने जिले के आला अफसरों के साथ बैठक की और महत्वपूर्ण निर्देश दिए। बिलासपुर जिले के दौर के दौरान एसपी रजनेश सिंह आला अधिकारियों की टीम मौजूद रही। रतनपुर प्रवास मे डीजीपी ने माँ महामाया के दर्शन करके छ्तीसगढ़वासियों की खुशी की कामना की।

डीजीपी गौतम ने पुलिस अधिकारियों से कहा कि आम आदमी की सुरक्षा के एवज में कोई भी बात बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा कि आम आदमी को लगे पुलिस चुस्त है और वे बेखौफ और बेरोकटोक आवाजाही कर सकें। उन्होंने पुलिस अधिकारियों को आदतन बदमाशों पर लगाम कसने और असामजिक तत्वों की धरपकड़ करने में कोताही ना बरतने की हिदायत दी। डीजीपी गौतम ने कहा कि पुलिस का दरवाजा आम आदमी के लिए हमेशा खुला रहना चाहिए। उन्होंने कहा कि आम लोगों को अपनी समस्या लेकर जब आएं, तो उनके साथ अच्छा व्यवहार किया जाना चाहिए। गौरतलब है की डीजीपी गौतम का बिलासपुर जिले से गहरा नाता रहा है, क्योंकि उन्होंने प्रोबेशन पीरियड में बिलासपुर में अपनी पहली पोस्टिंग की थी।

