बाल बाल बचे बिलासपुर के युवक …
हो सकता था बडा हादसा ..!
नहाने के दौरान आया पानी का सैलाब ..!
देखिये वीडियो ..!


फोटो-फ़ाइल
बिलासपुर।अमरकंटक और इससे सटे छत्तीसगढ़ के सीमावर्ती इलाके में हो रही झमाझम बारिश के चलते एक बड़ा हादसा उस वक्त होत बच गया जबकि यहां बिलासपुर से आये पर्यटक दुर्गाधारा जलप्रपपात में नहा रहे थे और एकाएक बहाव तेज हो गया। तस्वीरों में देखा जा सकता है कि किस प्रकार गौरेला के दुर्गाधाराा जलप्रपात में सबकुछ तो सामान्य वॉटरफाल की तरह था और नजारा आकर्शक होने के साथ ही साथ बिलासपुर से आये पर्यटक लोग बकायदा वॉटरफॉल में नहा भी रहे हैं
पर महज तीन मिनट के भीतर ही देखते देखते ये खूबसूरत नजारा एकदम खतरनाक हो गया और पहाड़ी मलबा सहित पहाड़ में एकत्रित हुआ बरसात का पानी वॉटरफाल के जरिये बहकर आने लगा। यहां नहा रहे पर्यटक सिर्फ वॉटरफाल के नीचे से बाहर निकले ही थे और यह घटना हो गयी। सभी पर्यटक डर गये थे और बहाव कम होने के बाद यहां से वापस गये। तीन दिनों से काफी बरसात होने के कारण गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले की सीमा में अमरकंटक
और उससे सटी सीमा में स्थित पहाड़ों का मलबा और पानी यहां अमरावती गंगा, सोन, अरपा और मलनिया नदियों में जलस्तर में काफी बढोत्तरी हुयी है। ज्वालेष्वर रोड में तीन स्थानों पर पहाड़ी मलबा सड़क पर आ जाने से रास्ता भी जाम हुआ पर कलेक्टर की पहल पर आवागामन षुरू कराया गया। पहाड़ी मलबा अचानक सड़क पर आने से कभी भी बड़ा हादसा होने की संभावना बनी हुयी है और हम भी पाठको से अपील करते हैं कि यदि आप भी अमरकंटक और उसके आसपास पहाड़ी इलाकों के रास्ते सफर कर रहे हैं और जलप्रपात के आसपास जाने पर बेहद सावधानी बरतें…..