छत्तीसगढ़बिलासपुर

सिम्स परिसर में आग लगने की वजह से मचा हड़कंप.. असामाजिक तत्वों ने कचरे के ढेर पर लगाया आग.. गार्डों की सूझबूझ की वजह से बड़ा हादसा टला..

बिलासपुर।बिलासपुर संभाग के सबसे बड़े अस्पताल सिम्स के परिषर में आग लगने से हड़कंप मच गया है जानकारी के मुताबिक किसी अज्ञात व्यक्ति ने सिम्स अस्पताल के परिसर में पड़े कचरे में आग लगा दी और देखते ही देखते आग ने विकराल रूप लेना शुरू कर दिया जिसे आसपास के व्यक्तियों ने देखा जिसके बाद इलाके में हड़कंप मच गया।

और फिर आनन-फानन में सिम्स प्रशासन को सूचना दी गई.. जैसे ही आग लगने की सूचना ड्यूटी में लगेगा डोको पड़ी तो उन्होंने तत्काल मौके पर पहुंचकर सूझबूझ से आग पर काबू पाया और आग बुझाया.. सुबह-सुबह यहां लोगों की आवाजाही कम रहती है इस वजह से कोई भी बड़ा हादसा होने से भले ही टल गया हो.. लेकिन इस तरह असामाजिक तत्वों की लापरवाही या बदमाशी से किया गया कार्य किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के लिए काफी था..

error: Content is protected !!