बिलासपुर।बिलासपुर के अपोलो अस्पताल में पदस्थ डॉक्टर द्वारा नर्स से छेड़खानी का मामला सामने आया है । सिविल लाइन पुलिस ने नर्स की शिकायत पर आरोपी डॉक्टर को गिरफ्तार कर लिया है । मिली जानकारी के अनुसार अपोलो अस्पताल में पदस्थ डाक्टर जयप्रकाश देवांगन ने बदनीयती से नर्स को अकेले पाकर छेड़छाड़ की किसी तरह नर्स ने खुद को किसी तरह से आरोपी डॉक्टर के चँगुल से बचाया ।
आरोपी डॉक्टर के अनुसार वह बिलासपुर के अपोलो अस्पताल में पिछले तीन सालों से RMO के पद पर कार्यरत है । वही इस मामले में अपोलो प्रबन्धन ने जयप्रकाश देवांगन के अपोलो अस्पताल में पदस्थ होने की बात को नकार दिया है जबकि सूत्रों से मिली जानकारी और आरोपी डॉक्टर के कथन के अनुसार वह अपोलो अस्पताल में कार्यरत है ।
अपोलो अस्पताल डॉक्टर के आरोपी बनने के बाद क्यो पल्ला झाड़ रहा है ये अपोलो प्रबंधन ही बेहतर बता सकता है । पर सवाल खड़ा होता है कि अपोलो जैसे अस्पताल में जहा बिना अपोलो की परमिशन के परिंदा पर नही मार सकता उस अस्पताल मेआरोपी डॉक्टर पिछले 3 सालों से सेवाय दे रहा है और प्रबंधन को उसका नाम और जानकारी होने से इस तरह सिरे से खारिज कर देना कई सवाल खड़े कर रहा है ? क्या अपोलो अस्पताल में भी इस तरह की हरकत इस डॉक्टर ने की थी और मामले को अपोलो प्रबन्धन ने दबा दिया था ?
सिविल लाइन पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पीड़िता नर्स ने शिकायत की थी कि सिविल लाइन थाना क्षेत्र स्थित वंदना हास्पिटल के डाक्टर ने ड्यूटी पर मौजूद नर्स से छेड़खानी करते हुए बलात्कार करने की कोशिश की, इसका विरोध करने पर उसने नर्स को जान से मारने की धमकी दी। पीड़ित नर्स ने घटना की लिखित शिकायत सिविल लाइन थाने में की है। जांच के बाद पुलिस ने आरोपित डाक्टर को गिरफ्तार कर लिया है और मामले की जांच में जुट गई है । पड़ोसी जिले में रहने युवती सिविल लाइन क्षेत्र के वंदना अस्पताल में के स्टाफ नर्स है नर्स ने थाने में शिकायत करते हुए बताया कि, ड्यूटी के दौरान डॉ.जयप्रकाश देवांगन आए दिन छेड़खानी करता है। इसका विरोध करने पर वह धमकियां देता है ।बीते रविवार को नर्स की ड्यूटी केजुअल्टी में थी कमरे में वह अकेले काम कर रही थी दोपहर एक से दो बजे के बीच डाक्टर वहां पहुंच .नर्स को अकेले देखकर उसने छेड़खानी शुरू कर दी इसका विरोध करने पर उसने जान से मारने की धमकी देकर नर्स से गलत हरकतें की किसी तरह कमरे से भगाकर नर्स ने खुद को बचाया .पुलिस ने आरोपी डॉक्टर पर केस दर्ज कर हिरासत में लिया है और उससे पूछताछ कर रही है. वही अपोलो प्रबंधन की तरह वंदना अस्पताल प्रबंधन आरोपी डॉक्टर का बचाव कर रहा है प्रबंधन के द्वारा डॉक्टर पर लागये जा रहे आरोपो को सिरे से खारिज कर दिया है । वंदना अस्पताल के डाक्टरो ने भी माना है कि आरोपी डॉक्टर अपोलो अस्पताल में भी पदस्थ था ।