बिलासपुर।खम्हारडीह क्षेत्रांतर्गत बी.टी.आई. ग्राऊण्ड के पास चार पहिया वाहन में ड्रग्स के साथ 2 अंतर्राज्यीय ड्रग्स सप्लायर एवं खपाने वाले सहित कुल 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। ए.सी.सी.यू. अंतर्गत गठित नारकोटिक्स सेल एवं थाना खम्हारडीह पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा कार्यवाही की गई है। आरोपी आकाश भारद्वाज एवं गौरव सहगल दिल्ली के ड्रग्स सप्लायर है।
नशे के कारोबार पर अंकुश लगाने की दिशा में एक और बड़ी कार्यवाही हुई है। अंतर्राज्यीय ड्रग्स सप्लायर के साथ 3 लोगो को गिरफ्तार किया गया है। एसीसीयू की टीम को खबर मिली कि खम्हारडीह क्षेत्रांतर्गत बी.टी.आई. ग्राऊण्ड के पास कुछ व्यक्ति कार में अपने पास ड्रग्स रखें है और बिक्री करने की फिराक में है। जिस पर एसीसीयू और खम्हारडीह पुलिस की टीम ने घेराबंदी कर तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपी आकाश भारद्वाज एवं गौरव सहगल मूलतः दिल्ली के निवासी है जो है ड्रग्स सप्लायर है। आरोपी सौरभ अग्रवाल यहां ड्रग्स को खपाने का काम करता है। आकाश भारद्वाज एवं सौरभ अग्रवाल कुछ दिनों से रायपुर में निवासरत है। वह इससे पहले भी पूर्व में भी बिलासपुर में ड्रग्स के मामले में जेल जा चुका है। आरोपियों के कब्जे से 1 लाख रुपये के कुल 10 ग्राम ड्रग्स जब्त किया गया है। घटना में प्रयुक्त मारूती सियाज़ कार भी जब्त किया गया है।