Uncategorized

कांग्रेस ने किया दफ्तर के बाहर प्रदर्शन!
सोनिया को ED की पूछताछ के विरोध में किया प्रदर्शन!

खबर डेस्क।कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी को ED ने आज फिर पूछताछ के लिए बुलाया है। इसके विरोध में कांग्रेस फिर प्रदर्शन कर रही है।पिछले गुरुवार को भी सोनिया गांधी को ED ने पूछताछ के लिए बुलाया था। उस दिन कांग्रेस के हजारों नेता-कार्यकर्ता सुबह 11 बजे से ही रायपुर के पुजारी पार्क स्थित ED दफ्तर के सामने पहुंच गए। ओर तो ओर प्रदेश के दूसरे जिलों से भी बड़ी संख्या में कांग्रेस के कार्यकर्ताओं वहां पहुंचे। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने खुद इस प्रदर्शन का नेतृत्व किया था। यह प्रदर्शन शाम तक चलता रहा। अब फिर ED ने उन्हें बुलाया है। ऐसे में कांग्रेस के नेता इसका विरोध करने देश भर में इकट्‌ठा हो रहे हैं।इसी तारतम्य में युवक कोंग्रेस ने ED दफ़्तर का घेराव किया ओर कहा मोदी सरकार ओर उनका सरकारी तंत्र सिर्फ़ ओर सिर्फ़ कोंग्रेस को परेशान करने का काम कर रहा है ओर कुछ नही , गांधी परिवार डरने वालों में से नही है उन्होंने इस देश के लिए बहुत सी कुरबानियाँ दी है, उनको आप इस सरकारी तंत्र से नही डरा सकते।

आशीष मोनू अवस्थी, युवक कोंग्रेस
error: Content is protected !!