छत्तीसगढ़बिलासपुर

कांग्रेसी नेता की दुकान मैं गुंडो का तांडव..!
लाठी डंडे से जानलेवा हमला ..!
घटना का LIVE VIDEO आया सामने ..!

बिलासपुर।बिलासपुर के मंगला इलाके के धुरीपारा क्षेत्र में स्तिथ कांग्रेसी नेता की दुकान पर गुंडो ने जमकर तांडव मचाया। गुंडो ने दुकान के अंदर घुसकर लाठी डंडों से दुकान में बैठे कर्मचारियों से मारपीट की और गैती से ज्ञान से मारने की कोशिश भी की। गुंडो ने दुकान में मौजूद कर्मचारियों को अश्लील गाली गलौज करते हुए दुकान में जमकर तोड़फोड़ भी की पूरी घटना दुकान में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई । जिसमें साफ-साफ देखा जा सकता है कि किस प्रकार गुंडो के गैंग ने दुकान में जमकर गुंडागर्दी की।

मिली जानकारी के प्रदेश कांग्रेस कमेटी के मेंबर और जिला कांग्रेस कमेटी बिलासपुर के वरिष्ठ उपाध्यक्ष नीरज जायसवाल की धुरी पारा में हार्डवेयर की दुकान है। जब कर्मचारी सीवरेज का काम कर वापस अपनी दुकान में बैठे हुए थे ।

इसी दौरान गुंडो का एक गैंग दुकान में आता है और ताबड़तोड़ कर्मचारियों पर हमला कर देता है इस दौरान एक आरोपी ने गैती उठाकर भी जानलेवा हमला करने की नाकाम कोशिश भी की । इस वारदात में एक कर्मचारी गंभीर रूप से घायल हो गया है वहीं कुछ और लोगों की घायल होने की भी जानकारी मिल रही है घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी फरार होने में कामयाब हो गए मामले मामले की जानकारी मिलने पर कांग्रेसी नेता ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ सिविल लाइन थाने में मामला दर्ज करवा दिया है वहीं इस मामले में पुलिस भी सीसीटीवी के आधार पर आरोपियों की पहचान में जुटी हुई है।

हालांकि कर्मचारियों पर हमला कि नियत से किया गया और क्यों किया गया इसके बारे में अभी तक कोई जानकारी नहीं मिल पाई है ..? ना ही घंटा बिक जाने के बाद अभी तक हमलावरों की पहचान हो पाई है..? लेकिन खुलेआम हुई इस तरह की गुंडागर्दी से इलाके में दहशत का माहौल है ! और एक बार फिर कानून व्यवस्था सवालों के घेरे में है ..? अब देखना होगा कि पुलिस कितनी जल्दी आरोपियों को जेल की सलाखों के पीछे पहुंचती है और हमले की असली वजह का सच कब तक उजागर कर पाती है..?

error: Content is protected !!