डेस्क खबरबिलासपुर

खबर का असर : कोटा में अवैध रूप से चल रही चिकन दुकान सील, SDM के आदेश पर हुई त्वरित कार्रवाई..अवैध कारोबारियों में मचा हड़कंप..!



डेस्क खबर बिलासपुर ../ एक बार फिर डंकाराम वेब पोर्टल की खबर का बड़ा असर हुआ है  पूर्व अधिकारियों द्वारा अवैध चिकन दुकान के खिलाफ कार्यवाही होने के निर्देश के बाद भी बिना लाइसेंस के दुकान संचालित हो रही थी ..खबर प्रकाशित करने के बाद कोटा नगर पंचायत क्षेत्र में अवैध रूप से संचालित चिकन दुकान पर आखिरकार प्रशासन ने सख्त रुख अपनाया।

21 जून 2025 को जब दुकान का लाइसेंस रद्द कर दिया गया था, इसके बावजूद 786 चिकन पोल्ट्री फॉर्म संचालक द्वारा 19 जुलाई तक दुकान को अवैध रूप से चलाया जा रहा था।
अनुविभागीय अधिकारी के निर्देश पर नायब तहसीलदार, नगर पंचायत कोटा के नए मुख्य नगर पालिका अधिकारी (सीएमओ), हल्का पटवारी, कोटवार और अन्य नगर पंचायत कर्मचारियों की संयुक्त टीम ने कार्रवाई करते हुए दुकान को सील कर दिया।


गौरतलब है कि इसी दुकान के विरुद्ध 22 फरवरी 2022 को भी आदेश पारित किया गया था, लेकिन उस समय के सीएमओ ने किसी प्रकार की कार्रवाई नहीं की। वहीं, 19 जून 2025 को पुनः SDM द्वारा सीएमओ को स्पष्ट निर्देश दिए गए, जिसे वर्तमान सीएमओ ने गंभीरता से लिया और मोहल्ले में अवैध रूप से संचालित चिकन दुकान को बंद कराने की पहल की। प्रशासन की इस सख्त कार्रवाई से अवैध कारोबारियों में हड़कंप मच गया है और स्थानीय लोगों ने भी इस कदम का स्वागत किया है।

इस खबर का हुआ असर

रहवासी इलाके में अवैध चिकन दुकान पर आदेशों के बाद भी नहीं हुई कार्रवाई, प्रशासनिक लापरवाही उजागर..प्रधानमंत्री कार्यालय में हुई शिकायत पर कलेक्टर ने दिए थे जांच के आदेश ..!!

error: Content is protected !!