Uncategorized

दो राज्यों के पुलिस के बीच हुई झड़प ! पुलिस ने पुलिस पर ही लगाया गिरफ्तारी में बाधा डालने का आरोप…पढ़िए ये खबर और देखिये एक्सक्लुसिव वीडियो….

छत्तीसगढ़ पुलिस ने यूपी पुलिस पर लगाया आरोप

डेस्क न्यूज़।गिरफ्तारी में बाधा डाल अपने साथ ले गई स्थानीय पुलिस.
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के एक निजी चैनल के एंकर के द्वारा आपत्ति जनक खबर दिखाए जाने के बाद अब बाद बवाल मचा हुआ है। पत्रकार को दिल्ली में गिरफ्तार करने पहुंची छत्तीसगढ़ पुलिस पहुंची हुई है। जहां यूपी पुलिस और छत्तीसगढ़ पुलिस आमने सामने आ गयी है। छत्तीसगढ़ पुलिस का आरोप है कि यूपी पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार करने से रोक दिया है। छत्तीसगढ़ पुलिस मंगलवार सुबह एक टीवी चैनल के एंकर राजीव रंजन के घर पहुंची है। टीवी एंकर को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस टीम बाहर खड़ी है। पर यूपी पुलिस डकार उन्हें रोक दिया गया है। उनका कहना है कि गिरफ्तारी से पहले छत्तीसगढ़ पुलिस ने उन्हें किसी भी तरह की कोई सूचना नही दी है। दरअसल, इस कार्रवाई के लिए माना जा रहा है कि राहुल गांधी के बयान को तोड़-मरोड़ कर पेश करने के मामले में उनके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई थी। इस सिलसिले में देवेंद्र यादव की शिकायत पर छत्तीसगढ़ पुलिस गई हुई है। उधर छत्तीसगढ़ पुलिस की माने तो कोर्ट के ऑर्डर के बाद वह गिरफ्तारी के लिए घर गए हुए थे। छत्तीसगढ़ पुलिस का कहना है कि स्थानीय पुलिस द्वारा उन्हें बिल्कुल भी सहयोग नहीं दिया गया बल्कि उन्हें गिरफ्तार करने से रोक कर अभियुक्त को अपने साथ ले गई है। इस मामले में अब देखना होगा छत्तीसगढ़ पुलिस आगे क्या कार्यवाही करती है.

error: Content is protected !!