
डेस्क खबर.बिलासपुर../ बिलासपुर रायपुर मार्ग मे स्थित तिफरा फ्लाईओवर पर बुधवार रात बड़ा हादसा होते-होते टल गया। तेज रफ्तार में जा रही अंडों से भरी पिकअप एसबीआर कॉलेज के सामने अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में ड्राइवर को चोटें आईं, वहीं पिकअप में रखे सैकड़ों अंडे सड़क पर बिखर गए और फूट गए। सड़क पर फैली चिकनाहट और बदबू से राहगीरों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। कई लोग फिसल कर गिरते नजर आए। इस घटना के कारण देर रात तक रास्ते मे घण्टो जाम की वजह से लोग परेशान होते रहे, जिसके बाद सिविल लाइन पुलिस ने क्रेन की मदद से गाड़ी को हटाकर रोड को क्लियर किया ।.
मौके पर पहुंची सिविल लाइन पुलिस ने तत्काल स्थिति संभाली और किसी बड़े हादसे को टाल दिया। हादसे की वजह से मौके पर भारी भीड़ जुट गई और यातायात बाधित हो गया। पुलिस ने भीड़ को हटाकर ट्रैफिक बहाल करने की कोशिश की। घायल ड्राइवर को अस्पताल भेजने के बाद क्रेन की मदद से पलटी हुई पिकअप को हटाया गया, तब जाकर आवागमन सामान्य हो सका। इस पुल के निर्माण के बाद से प्रशासन पर अनदेखी के आरोप लग रहे है। स्थानीय लोगों के अनुसार, एसबीआर कॉलेज के सामने तिफरा फ्लाईओवर पर हादसे होना आम बात है। कई लोग गंभीर रूप से घायल हो चुके हैं, कुछ की जान भी जा चुकी है। इसके बावजूद प्रशासन ने समस्या के स्थायी समाधान के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाया है। ओवर ब्रिज मे तकनीकी खामियां को हो रहे हादसो के लिए लोग जिम्मेदार मान रहे है, वावजूद उसके जिम्मेदार अधिकारी लगातर हो रहे हादसो के बाद भी इन्हे रोकने के लिए कोई प्रयास करते नजर नहीं आ रहे है।

