बिलासपुर

चिटफंड का मास्टरमाइंड अरेस्ट । बिलासपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई । एसपी पारुल माथुर ने कहा-आगे भी जारी रहेगी कार्रवाई

बिलासपुर । चिटफंड के मामले में बिलासपुर जिले में लगातार कार्यवाही जारी है। करीबन 16 प्रकरणों के करोड़ों के चिटफंड ठगी के मामले में दो सप्ताह के भीतर लगातार दूसरी बार आरोपी को महाराष्ट्र के गोंदिया से गिरफ्तार किया गया है ।
जानकारी दें कि जिले में जी एन गोल्ड कंपनी द्वारा लगभग 5 कड़ोर की ठगी की गई है । इस कंपनी के विरुद्ध जिले में 7 अपराध दर्ज है ।
इस कंपनी के द्वारा छत्तीसगढ़ के विभिन्न जिलों में 16 अपराध में करोड़ों की ठगी की गई है।
बिलासपुर में चिंटफंड के नोडल अधिकारी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, ग्रामीण रोहित कुमार झा द्वारा विभिन्न कम्पनियों के विरूद्ध दर्ज चिटफंड के प्रकरणो में टीम गठित कर गिरफ्तारी की कार्रवाई की जा रही है ।
इसी के तहत पुलिस द्वारा जी.एन.गोल्ड के फरार आरोपियों की पतासाजी हेतु पुलिस गोंदिया रवाना हुई,जहां से आरोपी खेमेन्द्र बोपचे को काफी मशक्कत के बाद गिरफ्तार कर बिलासपुर लाया गया । जीएन गोल्ड कम्पन्नी के विरूद्ध बिलासपुर जिले में थाना कोटा,तोरवा, बिल्हा,रतनपुर,तखतपुर,सरकंडा, मस्तूरी और बिल्हा में 07 प्रकरण और राज्य के अन्य जिले जिनमें धमतरी कोरबा,सूरजपुर,रायपुर,दुर्ग,बेमेतरा शामिल हैं में कुल कुल 16 अपराध दर्ज है। जिले में दर्ज अपराध में ग्राहकों से ठगी गई रकम लगभग 5 करोड़ रुपये आंकी गई है ।

पारुल माथुर,बिलासपुर एसपी
error: Content is protected !!