बिलासपुर

धान के कटोरे में धान की चोरी । न्याय के लिए दर-दर भटकता प्रार्थी । खुल्लमखुल्ला दबंगों की दबंगई और पुलिस की भूमिका संदिग्ध ।

बिलासपुर । एक ओर जहां छत्तीसगढ़ के किसान अपने धान को काटने के बाद समर्थन मूल्य के साथ सरकार को बेचना है,वहीं दूसरी ओर बिलासपुर के सीपत थाना अंतर्गत एक ऐसा मामला आया है, जिसमें दबंगई करते हुए एक व्यक्ति ने प्रार्थी के ढाई एकड़ के खेत का फसल ही काटकर गायब कर दिया है । बिलासपुर के सीपत थाने के अंतर्गत ग्राम पंचायत जेवरा में नसरत खान की ढाई एकड़ जमीन है, जिसमें सोनसाय और जेठू राम नामक व्यक्ति द्वारा बार-बार कब्जे की कोशिश की जा रही है ।मामले में उक्त भूमि के संबंध में अनुविभागीय अधिकारी मस्तूरी द्वारा नसरत खान के पक्ष में फैसला दिया गया था । जिसके बाद नसरत खान अपने ढाई एकड़ जमीन पर धान का फसल लगाया था । 28 नवंबर को जब नुसरत खान अपनी खेत में पहुंचा तो वहां खड़ी फसल को काटकर चोरी कर ली गई थी । पता करने जानकारी मिली कि जेठू राम और सोनसाय द्वारा फसल काटकर चोरी किया गया है, जिसके बाद प्रार्थी ने सीपत थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई । शिकायत दर्ज हो जाने के बाद भी कई दिन बीत चुके हैं,लेकिन सीपत थाना प्रभारी द्वारा मामले में किसी भी प्रकार की कार्रवाई नहीं की गई है।इस वजह से प्रार्थी नशरत खान को न्याय के लिए भटकना पड़ रहा है बता दे कि । नशरत खान के भाई भारतीय सेना में पदस्थ हैं और लेह जैसी मुश्किल पोस्ट पर अपनी सेवाएं दे रहे हैं लेकिन उनके परिवार के साथ हो रही इस तरह की हरकत के बाद भी उन्हें न्याय नहीं मिल पा रहा है।इससे पहले नशरत ने अपने साथ हुए अन्याय की शिकायत तत्कालीन बिलासपुर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दीपक झा से की थी। जिसके बाद एसएसपी ने कार्रवाई के लिए सीपत थाना प्रभारी को निर्देशित भी किया था, लेकिन एसएसपी का ट्रांसफर हो जाने के बाद सीपत थाना प्रभारी राजकुमार सोरी द्वारा कार्यवाही नहीं की जा रही है,जिससे प्रार्थी खासा परेशान है ।

प्रार्थी

error: Content is protected !!