बिलासपुर । मस्तूरी विधानसभा क्षेत्र में प्रदेश की तीसरी शक्ति के रूप में उभरी जेसीसीजे का खासा प्रभाव दिख रहा है । यहां प्रत्याशी चाँदनी भारद्वाज के जनसभा में अच्छे खासे लोग जुड़ रहे हैं,यही कारण है कि इस बार मस्तूरी विधानसभा क्षेत्र में भाजपा और कांग्रेस दोनों ही बड़ी पार्टियों के प्रत्याशियों की नींद उड़ गई है ।
चुनावी जानकारों की मानें इसबार मस्तूरी में बीजेपी के सिटिंग एमएलए और भजापा प्रत्याशी कृष्णमूर्ति बाँधी के खिलाफ क्षेत्र में विधायक विरोधी लहर अधिक है लेकिन इसका फायदा कांग्रेस को कम ही मिलता दिख रहा है । कांग्रेस प्रत्याशी और पूर्व विधायक दिलीप सिंह लहरिया का इसबार क्षेत्र में अधिक प्रभाव नहीं दिख रहा है,लिहाजा दो बड़ी पार्टियों के ताक़त के बीच जेसीसीजे से महिला प्रत्याशी चाँदनी भारद्वाज की धमक अधिक नजर आ रही है ।
चांदनी ने मीडिया से बातचीत करते हुए बताया कि आज भी चुनाव प्रचार के दौरान लोग पूर्व सीएम अजीत जोगी जी को और उनके काम को याद करते हैं । चांदनी बतातीं हैं कि उन्हें जनसम्पर्क के दौरान सभी वर्ग के लोगों का भरपूर समर्थन मिल रहा है । दिल्ली से नियंत्रित राष्ट्रीय पार्टियों से अब लोगों का मोहभंग हो गया है और लोग क्षेत्रीय दल की ओर आकृष्ट हो रहे हैं । राष्ट्रीय पार्टीयों का सरोकार महज चुनावी समर में रह जाता है,चुनाव खत्म होते ही ये जनता का दुख दर्द भूल जाते हैं । चाँदनी ने बताया कि उनकी पहली प्राथमिकता क्षेत्र में शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार और पलायन रोकना है ।