बिलासपुर

जिले की पहली महिला पुलिस कप्तान पारुल माथुर से बड़ी उम्मीदें । नई एसपी ने कहा बिलासपुर में काम करने का है मुझे अनुभव,होगी बेहतर पुलिसिंग…!

बिलासपुर । डंकाराम में ख़बर प्रसारित होने के बाद शहर के ही कुछ पुलिस डिपार्टमेंट के पुख्ता सूत्रों ने हमसे महत्वपूर्ण जानकारी शेयर की । पुलिस सूत्रों के मुताबिक जिले की नवपदस्थ महिला पुलिस कप्तान पारुल माथुर ने हाल ही में स्वदेश लौटने के बाद अपना कोरोना टेस्ट करवाया और वो नेगेटिव हैं । आपको जानकारी दें कि पदभार ग्रहण करने के बाद आज बिलासा गुड़ी में पत्रकार वार्ता कर एसपी ने शासन द्वारा चलाए जा रहे अभियान पर जोर देते हुए कहा कि शासन की मंशा के अनुरूप चिटफंड कंपनियों पर कार्रवाई लगातार जारी रखेंगी और किसी भी दोषी का बख्शा नहीं जाएगा । उन्होंने बिलासपुर में विजिबल पुलिसिंग पुलिस के तहत काम सुचारू रूप से चलाने की बात की । बता दें कि बिलासपुर में पहली बार किसी महिला पुलिस अधीक्षक ने पदभार संभाला है,अपनी नई और पहली महिला एसपी से बिलासपुरवासियों को बहुत उम्मीद है । पुलिस अधीक्षक ने बिलासपुर की लचर यातायात व्यवस्था को सुधारने की बात भी की । उन्होंने कहा कि खासकर चौक चौराहों पर पुलिसिंग को लेकर लगातार कार्रवाई होती रहेगी ।एसपी पारुल माथुर ने पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि नशे के व्यापार पर लगाम लगाने के लिए और भी कसावट लाई जाएगी अवैध रूप से संचालित होने वाले व्यापार को पूरी तरह बंद किया जाएगा । इसके अलावा महिला होने के नाते उनकी प्राथमिकता शहर में महिलाओं को सुरक्षा प्रदान करने की होगी ताकि शहर की महिलाएं खुद को पूरी तरह से सुरक्षित महसूस कर सकें । उन्होंने बताया कि प्रत्येक मंगलवार को उनके द्वारा जनदर्शन कार्यक्रम का आयोजन कराया जाएगा,जहां पहुंचकर लोग अपनी समस्याओं को सीधे उनको बता सकेंगे । बिलासपुर में महिला एसपी पहले भी सीएसपी के रूप में काम कर चुकी है इसलिए बिलासपुर में काम करने का अनुभव उन्हें पहले से ही प्राप्त है ।

error: Content is protected !!