ACB का एक्शन…भ्र्ष्ट पटवारी पर शिकंजा । करोड़ों का किया था वारा न्यारा ।


बिलासपुर – एसीबी एक बार फिर एक्शन मुड में है, acb लगातार एक के बाद एक भ्रष्ट अधिकारियों व कर्मचारियों के ऊपर एफआईआर दर्ज करती ही जा रही है इसी कड़ी में आज पटवारी kp पाटनवार महिला एवं बाल विकास विभाग के dpo किरण सिंह व केन्द्रीय बैंक के पर्यवेक्षक भानु प्रताप कौशिक के ऊपर आय से अधिक संपत्ति रखने के मामले में धारा 13,1बी व 13 2 के तहत एफआईआर दर्ज किया गया।
पटवारी kp पाटनवार के पास सवा करोड़ की जमीन व 70 लाख का मकान –
एसीबी से शिकायत की गई थी कि बिलासपुर में पदस्थ kp पाटनवार ने अपनी सेवा अवधी में आय से अधिक की संपत्ति अर्जित की है एसीबी ने शिकायत के आधार पर सम्बंधित विभागों में दस्तावेज मांगे अपने स्तर पर जाँच की इस दौरान पता चला कि kp पाटनवार ने खुद व परिवार के सदस्यों व रिश्तेदारों के नाम पर कई जगह जमीन खरीदी की गई है खुद के नाम पर ग्राम धनिया मस्तूरी में 5 एकड़ कृषि भूमि पत्नी के नाम पर लिंगियाडीह मोपका में खमरिया व ग्राम खाडा में 13 जगह जमीन की जानकारी मिली एसीबी ने इसकी अनुमानित कीमत करीब 1.25 करोड़ होने का अनुमान लगाया है एसके अलावा करीब 8 लाख रुपये की एक कार 1 .25 लाख कीमत को बाइक व स्कूटी की जानकारी मिली है इसके अलावा नगद बैंक बीमा सवधि में निवेश करने व रिश्तेदार के नाम पर अचल संपत्ति खरीदने की जानकारी मिली है इस आधार पर जाच के बाद एसीबी ने एफआईआर दर्ज कर लिया।
केंद्रीय बैंक के पर्यवेक्षक भानुप्रताप कौशिक ने आय से6 गुना संपत्ति जुटाई –
केंद्रीय बैंक के तहत सीपत में पर्यवेक्षक भानुप्रताप कौशिक के खिलाफ़ एसीबी में शिकायत की गई थी प्रारंभिक जांच में जानकारी जुटाने पर पता चला कि उनकी नियुक्ति वर्ष 2003 में हुई थी प्रथम नियुक्ति से वर्ष 2018 तक उसे वेतन एरियस के रूप में 27 लाख 53 हजार 247 रुपय मीले इसमे से 50 प्रतिशत रकम को सामान्य जीवन यापन करने में माना गया बाकी 13 लाख 76 हजार 623 रुपय का आय माना गया इसके साथ ही बीमा से 20 हजार रुपए आय होने की जानकारी मिली लेकिन कौशिक के पास सीपत मस्तूरी मटियारी में आधा दर्जन से अधिक जगह जमीन होने की जानकारी मिली है सीपत में करीब 50 लाख रुपए की मकानहोने की जानकारी मिली है दो लाख रुपय की अधिक निवेश होने की जानकारी मिली है ।
महिला डीपीओ किरण सिंह के पास आधा दर्जन से अधिक की जमीन-
महिला एवं बाल विकास के तहत बिलासपुर में पदस्थ रह चुकी जिला कार्यक्रम अधिकारी किरण सिंह की शिकायत पर जाँच की गई तो एसीबी को खुद उनके बेटे व पति के नाम पर कई जगह जमीन की जानकारी मिली एसीबी को पता चला कि तीनों के नाम पर 7से अधिक जगह जमीन है, इसके साथ ही देवर व पति के नाम पर कई जगह आवासीय कलोनी व जगह हास्टल मकान बाइक तीन कार विभिन्न बैंकों में खाता होने की जानकारी मिली जिसे देखते हुए acb ने एफआईआर दर्ज किया है।