Uncategorized

कांग्रेस का मतलब लोगो के घरों पर जबरन कब्जा करना ?
क्या पुलिस पर सत्ता का दबाब ?

बिलासपुर।क्या कांग्रेस पार्टी की सत्ता का मतलब यह है कि पार्टी कार्यकर्ता किसी के भी घर पर जबरन कब्जा करने आ जायेंगे ?ओर पुलिस भी जांच एवँम कार्यवाही की बात कहकर कार्यवाही नही करेगी ?तो जनता करेगी क्या ? मामला भले ही जमीन विवाद से जुड़ा हो ?लेकिन थाना प्रभारी सिविल लाइन्स बिलासपुर को यह समझना चाहिए कि किसी महिला के घर मे जबरन घुसकर, जान से मारने की धमकी देना तो अपराध बनता ही है ! कांग्रेस नेता या कार्यकर्ता हुआ तो क्या हुआ ?थाना प्रभारी किसी सत्ता विशेष के दबाव में क्यो काम करेगे ? स्वम् पुलिस एवँम जनता यह समर्थन करती रही है कि पुलिस को राजनीतिक हस्तक्षेप मुक्त होकर काम करना चाहिये और सिविल लाइन्स थाना प्रभारी श का रिकार्ड भी तो यही रहा है कि वो किसी के दबाव में काम नही करते है, जब रात्रे जी सरकंडा में थे तो बालिका गृह कांड में लोगो ने उन पर बहुत दबाव बनाया था, फिर भी उन्होंने जो विधि सम्मत था वो ही कार्यवाही की थी ! वर्तमान पुलिस कप्तान साहब भी किसी भी राजनीतिक दबाव के हस्तक्षेप को बर्दाश्त न कहने का अपना इरादा जाहिर कर चुके है यदि शिकायत सही है और पहले भी कांग्रेसी नेता के ऊपर के इस तरहः के आरोप लग चुके है । पर हर बार की तरहः कोई ठोस कार्यवाही नही होने से लगातार अकबर खान के हौसले बुलंद होते जा रहे है । महिला सम्बंधित मामला होने के बाद भी सत्ता,नेता के दबाव में किसी महिला को इंसाफ से वंचित करना कानून के हिसाब से उचित प्रतीत नही होता है।एक बार फिर से कांग्रेस नेता जमीन संबंधित मामलों में घिरते नजर आ रहे है।दरअसल इस बार भी जमीन संबंधित विवाद के मामले में कांग्रेस नेता अकबर खान के खिलाफ थाना सिविल लाइन में महिलाओं ने शिकायत दर्ज कराई है।जिसपर पुलिस जांच पड़ताल कर रही है।आपको बता दें कि शिकायकर्ता युवती ने कांग्रेस नेता और उसके साथियों पर घर खाली करावाने और जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाई है।पीड़िता ने इसकी शिकायत सिविल लाइन थाना में दर्ज कराई है।शिकायत के बावजूद पुलिस ने अबतक इस मामले में कोई कार्यवाही नहीं की है।वहीं पीड़ित पक्ष को आवेदन का पावती देकर उल्टा पाव चलता कर दिया।
:
यह पूरा मामला सिविल लाइन थाना क्षेत्र का है।जहां मगरपारा चौक के पास रहने वाली किरण बंजारे अपने परिवार के साथ रहती है।शिकायतकर्ता किरण बंजारे का आरोप है कि बीते वसीम खान का बेटा हमारे घर में ताला लगाने आया था,,साथ ही घर खाली करने की धमकी दे रहा था।जब किरण और उसके परिवार वालों ने मना किया तब युवक विवाद करने लगा।इसके बाद किरण अपने परिवार समेत शिकायत करने सिविल लाइन थाना पहुंची।वहां कांग्रेस नेता अकबर खान भी अपने साथियों के साथ थाना पहुंच गया।वहीं पर स्टाफ के सामने गाली गलौज करते हुए घर खाली करने की धमकी देने लगा।घर खाली नहीं करने पर जान से मारने की धमकी भी दे डाली।घर शिकायतकर्ता का ही है जिसे जिसे साबित करने के उद्देश्य से जब किरण अपने घर के दस्तावेज लेने गई,,तब अबकार खान और उसके साथी भी वहां पहुंच गए।शिकायतकर्ता ने बताया कि उन्हें कांग्रेस नेता अकबर खान ने यह कहकर धमकाया कि हमारी सरकार है।तुम लोग कुछ नहीं कर सकते हो।पुलिस हो या प्रशासन कोई तुम्हारा नहीं सुनेगा।पीड़िता का कहना है कि पुलिस की डॉयल 112 को फोन कर बुलाया गया।इसके बाद भी पुलिस की टीम मौके पर नहीं पहुंची।वहीं सिविल लाइन थानेदार शनिप रात्रे ने बताया कि है कि मामला जमीन सम्बन्धी विवाद से जुड़ा है,,इसलिए जांच होगी, लेकिन जब आरोपियों ने महिला किरण बंजारे के घर मे जबरन घुसकर जान से मारने की धमकी देकर मकान पर बल पूर्वक कब्जा करने का जो अपराध किया है ?उस पर तो तत्काल FIR दर्ज करके पुलिस को जनता को यह संदेश देना चाहिए कि कानून सब के लिए एक है और किसी भी रसूखदार के आगे पुलिस किसी भी दबाब में न आकर कानून के हिसाब से अपना कार्य ईमानदारी से करेगी।

error: Content is protected !!