छत्तीसगढ़बिलासपुर

बिलासपुर सराफा संघ का चुनावी बिगुल बज उठा अध्यक्ष पद हेतु कमल सोनी सहित तीन लोगों ने ठोकी ताल

बिलासपुर।बिलासपुर शहर में सदर बाजार की अपनी एक अलग ही पहचान है सदर बाजार में तरह-तरह की अन्य दुकानों के यदि सबसे ज्यादा किसी चीज की दुकान है तो वह है सोने चांदी के अभाव आभूषणों की शुरुआत के दिनों की अगर बात की जाए तो सदर बाजार ही एक ऐसी जगह थी जहां सोने चांदी की दुकानें हुआ करती थी किंतु जैसे जैसे शहर का विकास उसे गया वैसे-वैसे संस्थानों में भी सोने चांदी की दुकानें खुलने शुरू हो गई बिलासपुर सर्राफा की बात की जाए तो वर्तमान में बिलासपुर सर्राफा संघ में 178 सक्रिय सदस्य है लगभग 7 वर्षों तक लगातार अध्यक्ष पद में रहने वाले राजू सलूजा का कार्यकाल पूरा होने के बाद अब पुनः बिलासपुर सराफा में अध्यक्ष पद के लिए चुनाव होना सुनिश्चित किया गया है।

ओर एक बार फिर संघ में चुनावी बिगुल बज उठा।
इस बार चुनावी मैदान में श्याम खाटू ज्वेलर्स के संचालक कमल सोनी के साथ ही दो अन्य दावेदार भी अध्यक्ष पद का चुनाव लड़ने की तैयारी में है सराफा एसोसिएशन का चुनाव लड़ रहे कमल सोनी ने बताया कि बिलासपुर सर्राफा के 178 सदस्यों से लगातार संपर्क बनाए हुए हैं और अपनी जीत सुनिश्चित मानते हुए सदैव सराफा के हितों को लेकर अपनी बात शासन प्रशासन तक पहुंचाने की कोशिश करेंगे उन्होंने बताया कि सराफा व्यवसायियों की भी कई तरह की समस्याएं होती हैं उनका त्वरित गति से किस तरह निराकरण किया जाए इसका पूरा प्रयास मेरे द्वारा किया जाएगा साथ ही बाहर से आने वाले व्यापारियों को भी सुरक्षा मुहैया कराने की कोशिश सराफा संघ द्वारा किया जाये, इसका भी ध्यान रखा जाएगा। कमल सोनी ने कहा कि स्वयं सराफा व्यवसाई होने व ज्यादातर सराफा व्यवसायियों से व्यक्तिगत जान पहचान होने के कारण इस व्यवसाय में आने वाली समस्याओं से निजी तौर पर वाकिफ होने के कारण उनका समाधान कैसे किया जाए यह हमें अच्छे से ज्ञात है आने वाले समय में समस्त व्यापारियों को साथ लेकर चलने का पूरा प्रयास मेरे द्वारा किया जाएगा

error: Content is protected !!