डेस्क खबरबिलासपुर

एसएसपी की सोशल मीडिया अपील की अवेहलना , गणतंत्र दिवस पर खतरनाक स्टंटबाजी, पुलिस की निष्क्रियता पर उठे सवाल.!!

Ads
Ads



डेस्क खबर बिलापसुर ../ बिलासपुर में 26 जनवरी गणतंत्र दिवस जैसे राष्ट्रीय पर्व के दिन शहर की सड़कों पर कानून की खुलेआम धज्जियां उड़ती नजर आईं.. कार में खतरनाक स्टंटबाजी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद अब पुलिस की कार्यप्रणाली पर भी गंभीर सवाल खड़े हो रहे हैं.। यह वीडियो २६ जनवरी का बताया जा रहा है जहां युवकों की टोली खतरनाक स्टंटबाजी करते नजर आ रहे है । गांधी चौक से लेकर तोरवा क्षेत्र राजकिशोर नगर  के बीच युवकों द्वारा की गई स्टंटबाजी से यह साफ जाहिर होता है कि बीच शहर में लंबे समय तक यह घटनाक्रम चलता रहा, लेकिन न तो ट्रैफिक पुलिस ने रोका और न ही पेट्रोलिंग दल ने कोई हस्तक्षेप किया.. सवाल यह है कि इतने संवेदनशील दिन, जब शहर में सुरक्षा के कड़े इंतजाम होने चाहिए थे, तब पुलिस आखिर कहां थी?



वीडियो में युवकों की लापरवाही से कई लोगों की जान जोखिम में पड़ती नजर आ रही है.. इसके बावजूद मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों द्वारा कार्रवाई न किया जाना पुलिस की निष्क्रियता को उजागर करता है। एसएसपी की सोशल मीडिया में शार्ट  फिल्म के जरिए दी गई चेतावनियों के बाद भी ऐसे मामले सामने आना यह दर्शाता है कि जमीनी स्तर पर निर्देशों का पालन नहीं हो रहा..


अब बड़ा सवाल यह है कि क्या पुलिस केवल वीडियो वायरल होने के बाद ही हरकत में आएगी, या फिर पहले से ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए ठोस कदम उठाए जाएंगे। आम जनता दोषियों पर सख्त कार्रवाई के साथ-साथ जिम्मेदार पुलिस अधिकारियों की जवाबदेही तय करने की मांग कर रही है.. अब देखना होगा कि स्टंटबाज युवकों की पहचान कब कार्यवाही होती है ।

error: Content is protected !!