डेस्क खबरबिलासपुर

बसंत पंचमी पर शिक्षक की शर्मनाक हरकत , शराबी शिक्षक ने स्कूल परिसर में मचाया उत्पात !  आक्रोशित ग्रामीणों ने बुलाई आपात बैठक शिक्षक के ट्रांसफर की मांग .!!

Ads
Ads



आकाश प्रधान की कलम से
डेस्क खबर ../ अंबिकापुर जिले के लखनपुर विकासखंड अंतर्गत ग्राम गुमग़रा खुर्द जूनापारा स्थित प्राथमिक शाला में बसंत पंचमी जैसे पावन पर्व के दिन एक शर्मनाक हरकत सामने आई है। विद्यालय में पदस्थ शिक्षक शराब के नशे में धुत अवस्था में स्कूल परिसर पहुंचा और वहां जमकर उत्पात मचाया। बच्चों और ग्रामीणों की मौजूदगी में शिक्षक के इस गैर-जिम्मेदाराना व्यवहार से पूरे गांव में आक्रोश फैल गया। इस घटना से जुड़ा वीडियो भी सामने आया है जिसमें शिक्षक शराब के नशे में धुत्त दिखाई भी दे रहा है । घटना की जानकारी मिलते ही ग्रामीणों ने शिक्षक को समझाने का प्रयास किया, लेकिन उसके व्यवहार में कोई सुधार नहीं दिखा। ग्रामीणों का कहना है कि उक्त शिक्षक आए दिन शराब पीकर स्कूल आता था, जिससे बच्चों की पढ़ाई और विद्यालय का माहौल लगातार प्रभावित हो रहा था। कई बार शिकायत और समझाइश के बावजूद भी शिक्षक की आदतों में कोई बदलाव नहीं आया।


बसंत पंचमी के दिन हुई इस घटना का ग्रामीणों ने वीडियो भी बनाया, जो अब क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है। घटना के बाद ग्राम सभा की आपात बैठक बुलाकर शिक्षक को तत्काल स्थानांतरित करने का प्रस्ताव सर्वसम्मति से पारित किया गया। लगातार शिक्षकों के इस शराब पीकर उत्पात मचाने के वीडियो सामने आ रहे है जिसके बाद से प्रदेश की शिक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े हो रहे है ।

error: Content is protected !!