डेस्क खबरबिलासपुर

वसूलीबाज पुलिस : ड्रिंक एंड ड्राइव केस में आरक्षक पर सौदेबाज़ी का आरोप, लगातार आ रहे स्टिंग ऑपरेशन से पुलिस महकमे  की हो रही किरकिरी ..वायरल वीडियो से पुलिस की साख पर सवाल.??

Ads
Ads




डेस्क खबर बिलासपुर ../ बिलासपुर जिले के सकरी थाना क्षेत्र से जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसने पुलिस महकमे को कटघरे में खड़ा कर दिया है। वायरल वीडियो में एक पुलिस आरक्षक कथित तौर पर ड्रिंक एंड ड्राइव मामले को खत्म करने के नाम पर पीड़ित से अवैध रूप से पैसे की मांग करता हुआ नजर आ रहा है। लगातार पुलिस विभाग से जुड़े अधिकारियों और जवानों के वायरल हो रहे वीडियो से पुलिस विभाग की किरकिरी हो रही है । इस वीडियो सामने आते ही पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया है और पूरे मामले को लेकर चर्चाओं का दौर तेज हो गया है।


प्राप्त जानकारी के अनुसार, वायरल वीडियो में दिखाई दे रहा पुलिसकर्मी सकरी थाने में पदस्थ आरक्षक अमित पोर्ते बताया जा रहा है। आरोप है कि आरक्षक ने ड्रिंक एंड ड्राइव के एक मामले में कार्रवाई से बचाने और केस को रफा-दफा करने का भरोसा दिलाते हुए पीड़ित से सौदेबाज़ी की। पीड़ित ने इस बातचीत को रिकॉर्ड करते हुए स्टिंग ऑपरेशन कर लिया, जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।




इस घटना ने एक बार फिर पुलिस महकमे में भ्रष्टाचार और अनुशासनहीनता के मुद्दे को उजागर कर दिया है। जिसके चलते बिलासपुर पुलिस पर अब कानून के नाम पर वसूली के आरोप लग रहे है और खाकी पर दाग लग रहे है । फिलहाल देखना होगा कि इस वीडियो की सत्यता की कब तक जांच होती है और वसूलीबाज संगठित सिंडिकेट का कब तक पर्दाफाश उच्च अधिकारी कर पाते है ।आम लोगों में इस तरह की घटनाओं से पुलिस की छवि धूमिल होती है अब सबकी नजरें जांच पर टिकी हुई है ।

error: Content is protected !!