डेस्क खबर

फर्जी कॉल कर प्राचार्यों को धमकी, वसूली के फोन आने से शिक्षा विभाग एलर्ट .!! सिद्धार्थ कोमल परदेशी के पीए का ऑडियो वायरल होने से मची खलबली ..??



डेस्क खबर ./ कांकेर जिले में इन दिनों सरकारी स्कूलों के कई प्राचार्य एक संदिग्ध मोबाइल नंबर 8953210542 से आने वाली धमकी भरी कॉल से परेशान हैं। कॉल करने वाला व्यक्ति खुद को किसी सिद्धार्थ कोमल परदेसी का पीए बताता है और प्राचार्यों पर फर्जी बिल, खरीदी–बिक्री में अनियमितता जैसे आरोप लगाकर जाँच और निलंबन की धमकी देता है। जानकारी के अनुसार, कुछ प्राचार्यों से फोन पर वसूली की कोशिश की गई, जबकि कुछ ने दबाव में आकर राशि भी भेज दी है। जैसे-जैसे यह मामला सामने आ रहा है, शिक्षा जगत में चिंता बढ़ती जा रही है। ज्यादा गंभीर बात यह है कि कॉलर शिक्षा विभाग से जुड़े नामों का उपयोग कर अधिकारियों पर दबाव बनाने की कोशिश कर रहा है, जिससे प्राचार्य और कर्मचारी मानसिक रूप से भयभीत हो रहे हैं।

इस बीच, जिला शिक्षा विभाग ने स्पष्ट किया है कि यह कॉल पूरी तरह फर्जी है और विभाग की ओर से ऐसी कोई कार्रवाई या जांच नहीं कराई जा रही है। अधिकारियों ने साफ कहा है कि किसी भी धमकी या दबाव में न आएं। यदि इस तरह की कॉल आती है, तो तुरंत अपने उच्च कार्यालय को सूचित करें और FIR दर्ज कराएं।

नोट –वायरल ऑडियो या कॉल की हमारे वेब पोर्टल  द्वारा किसी भी प्रकार से पुष्टि नहीं की जाती है।

error: Content is protected !!