हनुमान धारा में सनसनी ,तीन बच्चे लापता.! लापता बच्चों की सायकिल ,कपड़े ,चप्पल मिलने से मचा हड़कंप.! रोका गया नदी का प्रवाह , रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटी टीम ..!!


दुर्गेश यादव की कलम से
डेस्क खबर जांजगीर-चांपा। जिले के चांपा क्षेत्र स्थित हनुमान धारा के पास से रविवार को बड़ी खबर निकल कर सामने आई है जहां तीन बच्चे रहस्यमय परिस्थितियों में एकसाथ लापता हो गए। बच्चों की साइकिल, कपड़े और चप्पल हनुमान धारा के त्रिदेव घाट के पास मिले हैं, जिसके बाद इलाके में हड़कंप मच गया है। और किसी अनहोनी की आशंका से क्षेत्र में डर का माहौल बना हुआ है ।

लापता बच्चों की पहचान रूद्र, युवराज और नेलशन के रूप में हुई है। तीनों मनका पब्लिक स्कूल के छात्र हैं, जो क्रमशः 5वीं, 8वीं और 9वीं कक्षा में पढ़ते हैं। जानकारी के मुताबिक, रविवार को स्कूल की छुट्टी होने के कारण तीनों सुबह करीब 10 बजे साइकिल से हनुमान धारा नहाने के लिए पहुंचे थे। लेकिन देर शाम तक घर न लौटने पर परिजनों को चिंता हुई और तलाश शुरू की गई। इसी दौरान बच्चों के कपड़े, चप्पल और साइकिल घाट के पास मिलने से किसी अनहोनी की आशंका बढ़ गई।


सूचना मिलते ही परिजन, चांपा पुलिस और SDRF की टीम तुरंत मौके पर पहुँच गई। हालात की गंभीरता को देखते हुए चांपा एसडीएम पवन कोसमा भी घटनास्थल पर मौजूद हैं और रेस्क्यू कार्य की निगरानी कर रहे हैं। सर्च ऑपरेशन को प्रभावी बनाने के लिए हसदेव नदी के जल प्रवाह की भी रोक दिया गया है, ताकि खोज में किसी भी तरह की असुविधा का सामना न करना पड़े

अंधेरा गहराने के बावजूद पुलिस और SDRF की टीमों ने तलाश तेज कर दी है। ड्रोन की मदद से भी क्षेत्र में खोज की जा रही है। प्रशासन ने कहा है कि बच्चों को जल्द से जल्द खोजने के लिए सभी संसाधनों का इस्तेमाल किया जा रहा है। इलाके में तनाव और चिंता का माहौल बना हुआ है। परिवारजन सहित आसपास के लोग भी बच्चों की सुरक्षित वापसी की दुआ कर रहे हैं।
