कोर्ट की फटकार के बाद भी नहीं थम रही स्टंटबाजी , NSUI के नेताओं ने दिखाए करतब पुलिस ने 24 घंटों में निकाली हेकड़ी …. 40 हजार से ज्यादा का चालान, लाइसेंस रद्द की प्रक्रिया शुरू !!


डेस्क खबर./ छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट की सख्त फटकार के बाद प्रदेश में स्टंटबाजी की घटना थमने का नाम नहीं ले रही है । ताजा मामला दुर्ग की सड़को से आया है । जहां एनएसयुआई के नेताओं ने सड़क सुरक्षा का मज़ाक उड़ाने वाले स्टंट दिखाया लेकिन मामले का वीडियो सामने आते ही दुर्ग पुलिस ने नेताओं की हेकड़ी निकालते हुए पर पुलिस ने सख्त एक्शन लिया है। सोशल मीडिया पर खुले कार के गेट में खतरनाक स्टंट का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए 24 घंटे के भीतर दुर्ग एनएसयूआई प्रभारी महा मंत्री सहित अन्य युवकों को पकड़ लिया।यातायात कंट्रोल रूम में सभी को कड़ी समझाइश दी गई, वहीं दूसरी ओर उनके परिजन बच्चों की हरकत पर शर्मिंदा नज़र आए और माफी मांगते रहे।
जांच के दौरान पुलिस ने एक वाहन से 50 से अधिक लाइटर और सिगरेट के कई डब्बे बरामद किए। वाहन की ब्लैक फिल्म तुरंत हटाई गई और सभी आपत्तिजनक सामग्री जब्त कर ली गई। यातायात विभाग ने तीनों स्टंटबाजों पर 40,000 रुपये से अधिक का चालान किया है।
पुलिस अधिकारियों ने स्पष्ट कहा कि सड़क पर स्टंट करने वालों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा। यह न सिर्फ चालकों की जान को खतरे में डालता है, बल्कि राहगीरों के लिए भी गंभीर जोखिम पैदा करता है।
पुलिस ने स्टंट करने वाले युवकों के ड्राइविंग लाइसेंस रद्द करने की प्रक्रिया भी शुरू कर दी है। अधिकारियों का कहना है कि ऐसे मामलों में सख्त कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी ताकि सड़क पर जानलेवा स्टंट की घटनाओं पर रोक लगाई जा सके। यह मामला उन युवाओं के लिए भी चेतावनी है जो लाइक्स और फॉलोअर्स की चाह में अपनी जान जोखिम में डालते हैं।